लखनऊ: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Uttar Pradesh Energy Minister AK Sharma) ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. उन्होंने एलान किया है कि छोटे उपभोक्ता मात्र 100 रुपये से बिजली का बिल जमा करके अपना कनेक्शन चालू रख सकते हैं. इसके अलावा जो बड़े बकाएदार हैं, अगर उनका कनेक्शन कट गया है, तो वह अपने कुल बकाया का एक चौथाई जमा कर अपना कनेक्शन जुड़वा सकते हैं.
बिजली उपभोक्ता अब जमा कर सकेंगे 100 रुपये तक बिल: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा - बिजली विभाग के बिलिंग काउंटर
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Uttar Pradesh Energy Minister AK Sharma) ने उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए एक उपाय सुझाया है. उपभोक्ता 100 रुपये जमा करके भी अपनी बिजली चालू रख सकेंगे. इसके अलावा जिनका कनेक्शन कट गया है, वो भी अपने बिल का सिर्फ एक चौथाई जमा कर अपना कनेक्शन चालू करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़े-ऊर्जा मंत्री ने सम्भव पोर्टल के तहत की जनसुनवाई, 27 साल पुरानी समस्या का किया समाधान
अब ऊर्जा मंत्री ने ऐसे उपभोक्ताओं को भी बिल जमा करने के लिए एक उपाय सुझाया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि छोटे उपभोक्ता 100 रुपये भी जमा कर अपनी बिजली चालू रख सकेंगे. इसके लिए उन्हें समय समय पर भुगतान करना होगा. इसके अलावा जिनका कनेक्शन कट गया है, वे भी अपने बिल का सिर्फ एक चौथाई जमा कर अपना कनेक्शन चालू करवा सकते हैं.
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि, उपभोक्ता बिजली विभाग के बिलिंग काउंटर पर जाकर अपना बिल जमा करके आगे की किस्तें भी तय करा सकते हैं. ऊर्जा मंत्री ने सभी उपभोक्ता से बिल जमा करने की अपील की है.
यह भी पढ़े-एस्टीमेट के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली करने वालों की खैर नहीं, एक जेई सस्पेंड