उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए अब चुकाने होंगे सिर्फ 100 रुपए - कटा कनेक्शन जुड़वाना

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत की सौगात दी है. कटा कनेक्शन जुड़वाने के लिए विभाग ने नई दरें लागू की हैं. अब उपभोक्ता को सिर्फ 100 रुपए चुकाने होंगे.

etv bharat
19 जिलों के लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ.

By

Published : Nov 18, 2020, 1:55 PM IST

लखनऊ : बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान के दौरान विभाग बकाया चुकता न करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाता है. इसके बाद जब फिर से उपभोक्ता अपना कनेक्शन जुड़वाता था तो आरसीडीसी के रूप में उसे 600 रुपए चुकाने पड़ते थे. लेकिन अब बिजली विभाग उपभोक्ताओं को कटे हुए बिजली कनेक्शन को जोड़ने में काफी राहत देने जा रहा है. 20 नवंबर से काफी कम कीमत पर उपभोक्ता अपना कटा हुआ बिजली का कनेक्शन वापस जुड़वा सकेंगे.

अब चुकाने होंगे सिर्फ 100 रुपए

इस साल चाहे बिजली की कीमतें बढ़ाने का मामला हो या फिर कटा हुआ कनेक्शन जुड़वाने का, बिजली विभाग उपभोक्ताओं को राहत पर राहत दे रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो अन्य राज्यों की तुलना में यहां पहले से ही बिजली दर काफी महंगी है और कटा हुआ कनेक्शन जुड़वाने में भी यहीं पर उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा पैसे का भुगतान भी करना पड़ता है. डिस्कनेक्शन के रूप में 300 रुपए और री-कनेक्शन के रूप में उपभोक्ताओं को अब तक 300 रुपए चुकाने पड़ते थे. यानी एक बार कनेक्शन कटा तो जुड़वाने के लिए उपभोक्ता को 600 रुपए का भुगतान करना पड़ता था. लेकिन अब बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए 20 नवंबर से नई दरें लागू हो जाएंगी.

अब उपभोक्ता को अपना कनेक्शन जुड़वाने के लिए 600 रुपयों का भुगतान नहीं करना होगा. बल्कि सिर्फ 100 रुपए में ही उपभोक्ता का कनेक्शन जुड़ जाएगा. इससे सीधे तौर पर उपभोक्ता की 500 रुपए की बचत होगी.

19 जिलों के लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि आरसीडीसी की यह नई दरें लेसा सहित मध्यांचल के 19 जिलों के उपभोक्ताओं पर लागू होंगी. इस आरसीडीसी की इन नई दरों से कई लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details