उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली दरों में 13 से 15 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दाखिल कर सकती हैं बिजली कंपनियां - बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव

बिजली कंपनियां (Electricity companies) दरें बढ़ाने का प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल करने वाली हैं, वहीं उपभोक्ता परिषद तर्कों के साथ बिजली कंपनियों का विरोध करने को तैयार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 10:50 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग के आदेश के बाद बिजली कंपनियां (Electricity companies) सोमवार से नियामक आयोग में वार्षिक राजस्व आवश्यकता और बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दाखिल कर सकती हैं. कंपनियों ने अपने प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं. सूत्र बताते हैं कि बिजली दरों में 13 से 15 फीसद तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव कंपनियों की तरफ से दाखिल किया जा सकता है, हालांकि उपभोक्ता परिषद में बिजली कंपनियों की तरफ से दाखिल किए जाने वाले प्रस्ताव का विरोध तर्कों के साथ करने की तैयारी पूरी कर ली है.




उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष का कहना है कि 'प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर 25,133 करोड़ सरप्लस के एवज में निकल रहा है. बिजली कंपनियों को कानूनन बिजली दरों में अगले पांच वर्षों तक सात प्रतिशत की कमी का प्रस्ताव दाखिल करना चाहिए, लेकिन इसके विपरीत बिजली कंपनियां वार्षिक राजस्व आवश्यकता के साथ ही साथ बिजली दरों में बढ़ोतरी प्रस्ताव दाखिल करने की तैयारी में है. उपभोक्ता परिषद का मानना है कि इस बार बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को राहत देने के बजाए उनकी बिजली दरों में औसत लगभग 13 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव दाखिल करने की तैयारी में लगी हुई हैं, सबसे बड़ा चौंकाने वाला मामला यह है कि बिजली कंपनियों को लग रहा है कि वह अपने गैप को पूरा करने के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव देकर वास्तविक लाइन हानियां अधिक हैं के आधार पर वितरण हानियां बढ़ाकर दाखिल कर देंगी और आयोग इस प्रस्ताव को मान लेगा, ऐसा बिल्कुल होने वाला नहीं है. उपभोक्ता परिषद ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और वह प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के हित में विधिक लड़ाई आगे बढाएगा.'

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि 'उपभोक्ता परिषद पहले से ही बिजली दरों में कमी के लिए आयोग में याचिका दाखिल कर चुका है, जिस पर आयोग ने पावर काॅरपोरेशन से जवाब तलब किया था. पावर काॅरपोरेशन ने आयोग के सामने जो जवाब सौंपा है कि उपभोक्ता परिषद की तरफ से बिजली कंपनियों पर निकल रहे 25135 करोड़ के मामले पर बिजली कंपनियों की तरफ से अपीलेट ट्रिब्यूनल में मुकदमा दाखिल किया जा चुका है, इसलिए बिजली दरों में कमी के प्रस्ताव को स्थगित रखा जाए. सवाल यह उठता है कि जब तक अपीलीय ट्रिब्यूनल ने उस पर कोई भी स्टे ऑर्डर या अंतरिम आदेश नहीं किया है तो उस आधार पर किसी कार्रवाई को कैसे रोका जा सकता है? अगर बिजली दरों में कमी के प्रस्ताव को स्थगित करने की बात पावर काॅरपोरेशन कर रहा है तो वह कैसे भूल सकता है कि वह बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव कैसे दाखिल करने जा रहा है? अगर वह एक तरफ प्रदेश के उपभोक्ताओं की दरों में कमी को रोकने के लिए गलत जवाब दे रहा है तो वह बढ़ोतरी के लिए वितरण हानियों को बढ़ाकर गैप कैसे निकाल सकता है.'

उन्होंने बताया कि 'इसके संबंध में उपभोक्ता परिषद पूरी तैयारी के साथ लड़ाई लडे़गा और जैसे पिछले तीन वर्षों में बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होने दी है आगे भी कोई बढ़ोतरी न हो इसके लिए पूरी ताकत लगाएगा.'

यह भी पढ़ें : खाकी वर्दी वालों ने नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा तो कटेगा चालान, हेलमेट-सीटबेल्ट के लिए भी खास नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details