उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

29 की शाम तक ही ऑनलाइन जमा होगा बिजली बिल, जानिए वजह - ऑनलाइन जमा होगा बिजली बिल

यूपी पावर काॅरपोरेशन का चारों डिस्कॉम में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली की तकनीकी पर 30 दिसंबर तक काम होगा. जिसके चलते 29 दिसंबर की शाम तक ही बिल जमा हो सकेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 11:30 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन का चारों डिस्कॉम मध्यांचल, पूर्वांचल, पश्चिमांचल और दक्षिणांचल में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली की तकनीकी पर 30 दिसंबर तक काम होगा. इसके चलते 29 दिसंबर को शाम छह बजे तक ही ऑनलाइन बिजली बिल जमा होंगे. इसके बाद 30 दिसंबर की रात नौ बजे तक ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं अगर इस अवधि में बकाए में कनेक्शन कटता है तो फिर से जुड़ने में भी काफी दिक्कत होगी. खासकर स्मार्ट मीटर के कनेक्शन. ऐसे में समय से अपने बिल का भुगतान कर दें.

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मध्यांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल के शहरी इलाकों में 27 घंटे उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल जमा नहीं कर पाएंगे, जबकि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत छह दिन तक ऑनलाइन बिजली का बिल जमा नहीं होगा. विभाग द्वारा शहरी ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण 30 दिसम्बर से किया जाना है, जिसके चलते मध्यांचल, दक्षिणांचल और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली बंद रहेगी. इसके साथ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत शहरी बिलिंग प्रणाली दिनांक 29 दिसंबर शाम छह बजे से चार जनवरी सुबह नौ बजे तक बंद रहेगी. 31 दिसंबर से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ग्रामीण क्षेत्र और पष्चिमांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल डिस्काम में पूरी तरह ये सुविधा प्रारम्भ हो जाएगी. इस अवधि में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिल जमा करने और उसके बाद ऑटोमेटिक री-कनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा.

ऐसे में उपभोक्ता का अगर कनेक्शन कट गया है, तो 29 दिसंबर तक बिल का भुगतान अवश्य करा दें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कनेक्शन जोड़ने में काफी समस्या आएगी, जिसके चलते उपभोक्ता को परेशानी उठानी पड़ सकती है. किसी समस्या के लिए उपभोक्ता अपने उपखंड से संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details