उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE RESULT 2019: इलेक्ट्रीशियन के बेटे ने किया स्कूल का नाम रोशन - आशीष कुमार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया. लखनऊ के एलपीएस कॉलेज की आयुषी उपाध्याय ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया. वहीं, इसी स्कूल के आशीष कुमार ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए. आशीष के पिता इसी स्कूल में इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते छात्र आशीष और उनके टीचर.

By

Published : May 2, 2019, 7:22 PM IST

लखनऊ : गुरुवार को सीबीएसई का 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. राजधानी में बड़ी संख्या में छात्रों ने बेहतर अंक हासिल कर कामयाबी पाई है. एलपीएस कॉलेज की आयुषी उपाध्याय ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. जहां इस स्कूल से जिले को अपना टॉपर मिला है तो वहीं, इस स्कूल में एक ऐसा छात्र भी है, जिसने जिले में टॉप भले न किया हो लेकिन उसने अपनी मेहनत के बल पर स्कूल व अपने पिता का नाम रोशन किया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते छात्र आशीष और उनके टीचर.

मेहनत के बल पर हासिल की कामयाबी

  • एलपीएस स्कूल के छात्र आशीष कुमार की आशीष कुमार ने बोर्ड परीक्षाओं में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. गणित विषय में उन्होंने 99 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है.
  • आशीष के पिता रामखेलावन आशीष स्कूल में इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं. एक इलेक्ट्रिशियन के बेटे का उसी स्कूल में टॉप करना, जहां उसके पिता इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं. अपने आप में बड़ी बात है.
  • आशीष को साइंस सब्जेक्ट से स्कूल में टॉप करने में कामयाबी हासिल हुई है.
  • परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आशीष ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि उन्होंने 97% अंक के साथ इंटरमीडिएट पास किया है. भविष्य में वह मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं.
  • आशीष ने बताया कि काम में बिजी होने के चलते उनके पिता इस मौके पर उनसे मिलने नहीं आ सके, लेकिन यह पहली बार नहीं है. अक्सर पिता काम में बिजी होने के चलते आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं.

आशीष के पिता रामखेलावन काफी मेहनती आदमी हैं और उनसे ज्यादा मेहनती उनका बेटा आशीष है. आशीष गणित का जीनियस है. मैंने कभी भी किसी परीक्षा में इनका एक नंबर भी काटने में कामयाबी नहीं पाई है लेकिन पता नहीं क्यों बोर्ड में एक नंबर इनका कट गया. हमें उम्मीद थी कि यह 100 में 100 नंबर लेकर बोर्ड परीक्षा पास करेंगे.
-सलामत उल्ला, आशीष के टीचर

ABOUT THE AUTHOR

...view details