उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बिजली चोरी में 8 पर कार्रवाई, विजिलेंस टीम ने की छापेमारी

राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी की शिकायत पर कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने कुल आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि संलिप्त दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

8 लोगों पर बिजली चोरी की कार्रवाई
8 लोगों पर बिजली चोरी की कार्रवाई

By

Published : Oct 21, 2020, 3:00 PM IST

लखनऊ: राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में विभाग की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. बुधवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर रोशनी हाइट्स के पास बनी सफेद मस्जिद जीवन हॉस्पिटल के पास विजिलेंस टीम ने छापेमारी की.

8 लोगों पर कार्रवाई
राजधानी में बिजली चोरी के बढ़ते अपराध पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने संज्ञान लिया. विद्युत चोरी करने पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार सुबह 5:30 बजे करीब अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गई. रोशनी हाइट्स के पास बनी सफेद मस्जिद जीवन अस्पताल के 8 फ्लैट्स के पास से जा रही एलटी लाइन में लोग अवैध रूप से कनेक्शन लगवा कर बिजली की चोरी किया करते थे.

विभागीय विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान पता चला कि लगभग 28 किलोवाट बिजली की चोरी 8 मकानों में सप्लाई कर की जा रही थी. उपभोक्ताओं के नाम सैयद मोहम्मद अली, उरूज फातिमा, रिजवान, शुजात अली, शोएब, दानिश, मुजम्मिल और मुसब्बर अली हैं.

वहीं इस छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत होने का मामला भी सामने आया है. बिजली चोरी कराने में संलिप्त बिजली विभाग के कर्मचारियों के ऊपर भी कार्रवाई की गई है. उपखंड अधिकारी रिजवान सिद्दीकी और अवर अभियंता अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही रात्रि पाली में कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों नंदकिशोर राहुल सिंह और ललित की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details