लखनऊ :भले ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गांव-गांव कई योजनाओं के तहत बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा हो, लेकिन राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना इलाके में स्थानीय बिजली उपखंड की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गांव के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
खतरनाक तरीके से झुका हुआ है बिजली का पोल
दरअसल, ये राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज स्थित बिजली विभाग के उपखंड केंद्र के अंतर्गत आने वाला हरिओम नगर है. यहां एक बिजली का खंभा तालाब नुमा गढ्ढे में खतरनाक तरीके से झुका हुआ है. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यहां आए दिन घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत की गई, इसके बावजूद भी बिजली विभाग समस्या का निस्तारण करने की जगह टालमटोल करता रहता है.
ये है पूरा मामला-
आपको बता दें, कि मड़ियांव थाना क्षेत्र के हरिओम नगर में करीब 4 वर्षों से तालाब नुमा गढ्ढे में बिजली का पोल हादसों को दावत दे रहा है. आए दिन बिजली का तार पानी में उतर आता है, जिसकी वजह से तालाब में पानी पीने वाले पशुओं की मौत हो जाती है. इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग से शिकायत की गई, लेकिन बिजली विभाग द्वारा इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. लोग बिजली विभाग के उपखंड का चक्कर लगाते रहते हैं, और विभाग कान में तोल डालकर सोया हुआ है.
हादसों का सबब बना बिजली का खंभा बार-बार शिकायत के बाद भी लापरवाह है विभाग
बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर स्थानीय लोगों में अब नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है, कि बिजली विभाग में जाकर जब शिकायत की जाती है तो विभाग जुगाड़ से खंभे को टिकाकर खानापूर्ति कर देता है, कुछ दिन बाद फिर वही स्थिति हो जाती है. बिजली के पोल के इस तरह खतरनाक तरीके से झुके होने के कारण गांव के लोग हमेशा डर के साए में जीने को मजबूर हैं. हमेशा यहां के लोग अपने जानवरों और बच्चों को लेकर डरे रहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसको लेकर कई बार स्थानीय पार्षद से भी शिकायत की गई, लेकिन पार्षद संज्ञान लेने की जगह टालमटोल करते हुए आजकल पर टाल देते हैं.
हादसों का सबब बना बिजली का खंभा करंट से कई जानवरों की हो चुकी है मौत
स्थानीय नागरिक मनीष रावत ने बताया कि ''बिजली विभाग को कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली के खंभों को सीधा नहीं किया जाता है. कई बार पानी में करंट आ जाता है, इससे जानवरों की मौत हो जाती है. वहीं बिजली विभाग लोगों को हमेशा परेशान भी करता रहता है.''
स्थानीय नागरिक उस्मान ने बताया कि ''लोगों द्वारा कई बार शिकायत की गई, उसके बाद भी बिजली विभाग इस तरफ ध्यान नहीं देता है. लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.''
स्थानीय नागरिक लकी ने बताया कि ''बिजली विभाग लोगों को बस परेशान करना जानता है. स्थानीय लोगों का बिजली कनेक्शन भी काट दिया जाता है, और इसके बदले में बिजली विभाग द्वारा मोटी रकम मांगी जाती है. विभाग समस्या का समाधान करने के बजाय सिर्फ लोगों को परेशान करता है.''