लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सात शहरों में वर्तमान में सिटी बसों का संचालन हो रहा है. यहां पर सीएनजी, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों श्रेणियों की बसें संचालित होती हैं, लेकिन अब जिन अन्य सात शहरों में नगरीय परिवहन निदेशालय (Directorate of Urban Transport) इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा, उनमें सीएनजी और डीजल बसों का संचालन नहीं होगा. यह शहर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, झांसी, अलीगढ़ और शाहजहांपुर होंगे. वर्तमान में लखनऊ, आगरा, मथुरा, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ और वाराणसी में सीएनजी, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों तरह की बसों का संचालन किया जा रहा है. सात अन्य शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन से यात्रियों को यातायात की सुविधा मिलेगी जिससे वह अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकेंगे.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों को इलेक्ट्रिक सिटी बसों की सौगात मिल रही है. वर्तमान में कई ऐसे शहर हैं जहां पर नगरीय परिवहन निदेशालय(Directorate of Urban Transport) की तरफ से इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू हो चुका है. इनमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा छह अन्य शहर ऐसे हैं, जहां पहले से ही सिटी बसों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन शुरू हुआ, लेकिन अब अन्य शहरों में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है.
हाल ही में गोरखपुर में सिटी बसें(city buses in Gorakhpur) संचालित हुईं. मथुरा में पहले से संचालित सिटी इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में बढ़ोतरी की गई है. दो दिन पहले ही 25 और बसें मथुरा में संचालित होनी शुरू हुईं. अब यहां पर यह संख्या 50 तक पहुंच चुकी है. वहीं, जिन शहरों में अभी तक सिटी बस के रूप में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है वहां पर भी जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराए जाने को लेकर नगरीय परिवहन निदेशालय तैयारी में जुटा है.