लखनऊ. इंजीनियरिंग कॉलेज से स्कूटर इंडिया तक चलने वाली चार जोड़ी इलेक्ट्रिक बसें अब कानपुर रोड के बनी गांव तक संचालित होंगी. सिटी बस सेवा का विस्तार (expansion of city bus service) करते हुए एक जोड़ी ई बस को हरी झंडी दी गई. मंडलायुक्त डाॅ. रौशन जैकब की अध्यक्षता में आठ ई बसों को विस्तार करने की मंजूरी दी गई है.
आठ ई बसों के विस्तार से बंथरा, जुनाबगंज, कटी बगिया और बनी (Banthra Junabganj Kati Bagiya and Bani) गांव के लोगों को राहत मिलेगी. लखनऊ सिटी ट्रांस्पोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी (Lucknow City Transport MD RK Tripathi) ने बताया कि रोजाना इंजीनियरिंग कॉलेज से सुबह साढ़े सात बजे बसें रवाना होंगी. हर 40 मिनट पर आम लोगों को बसों की सुविधा मिलेगी.