लखनऊ: पिछले 2 साल से शहरवासी जिन इलेक्ट्रिक बसों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार ऐसी 4 इलेक्ट्रिक बसें राजधानी लखनऊ पहुंच गई हैं. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दुबग्गा डिपो में इन 4 इलेक्ट्रिक बसों को खड़ा किया गया है. यहीं से लखनऊ के 10 रूटों पर इन बसों का जल्द ही ट्रायल शुरू किया जाएगा. हालांकि यह बसें कब से संचालित होंगी इस बारे में अधिकारी कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं. जल्द ही इन बसों के शुभारंभ के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसके बाद ही शहर के रूटों पर बसें रवाना की जाएंगी.
इन रूटों पर दौड़ेंगी ई-बसें
- इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, गुडंबा, टेढ़ी पुलिया, पॉलीटेक्निक, 1090, लॉरेटो कांवेंट, आलमबाग बस स्टेशन, अवध हॉस्पिटल और दुबग्गा.
- विराजखंड, लोहिया अस्पताल, पॉलीटेक्निक, बादशाहनगर, सिंकदरबाग, चारबाग, आलमबाग, पराग डेयरी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी.
- दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल, ट्रांसपोर्ट नगर, नगरीय परिवहन निदेशालय, अवध बस स्टेशन, शहीद पथ.
- दुबग्गा, बालागंज, चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, हनुमान सेतु, निशातगंज, पाॅलीटेक्निक, अवध बस स्टेशन, चिनहट मोड़
- दुबग्गा, सीतापुर बाई पास, खदरा, पक्का पुल, डालीगंज पुल, स्वास्थ्य भवन, लखनऊ यूनिवर्सिटी, निशातगंज, एचएएल, लोहिया अस्पताल विराजखंड.
- मड़ियांव, इंजीनियरिंग कॉलेज, पुरनिया, कपूरथला, सिकंदरबाग, जीपीओ, चारबाग बस स्टेशन, आलमबाग चौराहा.
- दुबग्गा, चौक, पक्का पुल, डालीगंज क्रासिंग, इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैंपस, अटल चौराहा, एकेयू यूनिवर्सिटी.
- विराजखंड, हुसड़िया चौराहा, पत्रकारपुरम, आंबेडकर स्मारक, फन रिपब्लिक, बालू अड्डा, सिकंदरबाग जीपीओ, कमांड हॉस्पिटल, लोको मोड़, टेढ़ी पुलिया, आलमबाग चौराहा.
- दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल चौराहा, चारबाग, हजरतगंज, अर्जुनगंज, दिलकुशा गार्डन, शहीद पथ, आंबेडकर यूनिवर्सिटी.
- गुडंबा, गायत्री टेंपेल, टेढ़ी पुलिया, विकासनगर, वायरलेस चौराहा, महानगर ब्वायज, बादशाहनगर, निशातगंज, सिंकदरबाग, बंदरिया बाग, लॉरेटो, छप्पन भोग चौराहा, तेलीबाग, एसजीपीजीआई.