लखनऊ : सीएम योगी ने गुरुवार को लखनऊ और कानपुर महानगरों को 42 एसी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी. लखनऊ के जिन रूटों पर इन बसों का संचालन किया जाएगा, इसकी सूची लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से जारी कर दी गई है. लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच भी इलेक्ट्रिक बस के संचालन का रास्ता साफ हो गया है. सिटी ट्रांसपोर्ट की तरफ से घोषित रूटों में नैमिषारण्य भी शामिल है. श्रद्धालुओं को लखनऊ से नैमिष की 90 किलोमीटर की दूरी के लिए 121 रुपये किराया चुकाना होगा.
बता दें कि कुल 42 इलेक्ट्रिक बसों में से लखनऊ को 34 इलेक्ट्रिक एसी बसें मिलीं हैं. वहीं, कानपुर को 8 बसें मिलीं हैं, दोनों महानगरों में पहले से ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है. अब इनकी संख्या में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है. जिससे यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी.