उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में बढ़ने लगी इलेक्ट्रिक बसों की फ्लीट, इन शहरों में भी मिलेगी ये सुविधा - लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसें

राजधानी की सड़कों पर जल्द ही 100 और इलेक्ट्रिक बसें नजर आएंगी. दरअसल, सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज निगम नए रूटों पर इन बसों की संख्या बढ़ने की कवायद में जुटा है. इसके साथ बसों की फ्रिक्वेंसी भी बढ़ाई जाएगी. अभी तक शहर में 40 इलेक्ट्रिक बसें चल रहीं हैं.

राजधानी में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
राजधानी में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

By

Published : Jul 6, 2021, 12:43 AM IST

लखनऊ: राजधानी में इन दिनों भीषण गर्मी के कारण शहरवासी खासा परेशान हैं. ऐसे में उनके लिए यह राहत भरी खबर हो सकती है. यात्रा के लिए शहरवासी लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की इलेक्ट्रिक एसी बसों को तरजीह दे सकते हैं. इन बसों में यात्रियों को गर्मी में पसीना नहीं बहाना पड़ेगा.

इतना ही नहीं उनकी जेब पर अन्य परिवहन साधनों की तुलना में भार भी कम पड़ेगा. लखनऊ में चार नई इलेक्ट्रिक बसें पहुंच चुकी हैं. इन बसों का जल्द ही शहर की सड़कों पर संचालन शुरू होगा. इससे न केवल प्रदूषण कम होगा बल्कि यात्रियों को सफर में काफी राहत मिलेगी.

किराया कम रखने का बनाया जा रहा प्लान

शहर की सड़कों पर सार्वजनिक वाहनों से सफर करने वाले यात्रियों को अब यातायात साधन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. न ही उन्हें इसके लिए अधिक किराया चुकाना होगा. वर्तमान में जो भी परिवहन साधन शहर में चल रहे हैं, उनसे कम किराया रखने का अधिकारियों का प्लान है. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के पास चार नई इलेक्ट्रिक बसें पहुंच चुकी हैं. इन बसों को दुबग्गा डिपो में रखा गया है.

एक माह तक प्रयोग के तौर पर इनका संचालन किया जाएगा. इन बसों के सफल प्रयोग के बाद यहां पर और भी बसें लाई जाएंगी. सरकार से हरी झंडी मिलते ही इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. भगवा रंग की इन बसों में यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है.

अन्य शहरों में भी होगा बसों का संचालन

सिटी बस प्रबंधन से जुड़े अफसरों के मुताबिक नगरीय परिवहन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए लखनऊ सहित 14 शहरों में 700 एसी इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी. केंद्र सरकार की 'फेम इंडिया स्कीम' योजना के तहत इन बसों का संचालन ग्रास कास्ट कांट्रेक्ट मॉडल पर होगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: दुबग्गा डिपो पहुंची 4 इलेक्ट्रिक बसें, 10 रूटों पर होगा ट्रायल


इन शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

लखनऊ के साथ ही कानपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, वाराणसी, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी और बरेली में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. इन बसों का ऑपरेशन शुरू होने के बाद लखनऊ में लोगों का सफर आसान होगा. इन बसों के संचालन के लिए शहर में पांच जगह बैट्री चार्जिंग प्वाइंट भी तैयार हो रहे हैं.

शुरू होना है 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

लखनऊ में 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाना प्रस्तावित है. 100 बसों के आते ही सिटी बस बेड़े की संख्या भी दो सौ से ऊपर पहुंच जाएगी. 40 इलेक्ट्रिक और 80 सीएनजी बसों का संचालन लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड पहले से ही कर रहा है.

जल्द तय होंगे रूट व किराया

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस का कहना है कि प्रोटो टाइप बसों के लिए रूट और किराया तय किया जाना है. इसके बाद इन बसों का प्रयोग शुरू हो पाएगा. फिलहाल इन बसों का रखरखाव कंपनी के कर्मचारी ही कर रहे हैं. इन बसों को मेट्रो रूट से अलग संचालित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details