लखनऊ: यूपी की चुनावी जंग में बस एक चरण का मतदान बाकी है, जिसके लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इस बीच सभी पार्टियां पूरी ताकत से प्रचार में जुटी हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिन से काशी में डटे हैं. आज वो वाराणसी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ मौजूद होंगे तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज भदोही में जनसभा करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र, भदोही, आजमगढ़ और जौनपुर में जनसभाएं करेंगे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज चुनार में सभा करेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मऊ, जौनपुर और चंदौली में प्रचार करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे.