उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी चुनाव 2022 : 37 साल बाद यूपी में इतिहास रचने वाले सीएम योगी, जानिए इनकी पूरी प्रोफाइल... - UP Assembly Election 2022

यूपी चुनाव 2022 के नतीजों के बाद 37 साल बाद बीजेपी ने दोबारा सरकार बनाकर इतिहास रच दिया. इस बार के चुनाव परिणामों के बाद बीजेपी की 2024 के आगामी चुनाव के लिए भी आस जग गई है. बीजेपी की इस प्रचंड जीत के लिए सीएम योगी एक अहम हिस्सा हैं, जानिए उनका सियासी कैरियर...

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Mar 11, 2022, 7:44 PM IST

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का महासंग्राम थम गया है. 10 मार्च को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को बड़ा जनादेश मिला है. यूपी चुनाव 2022 के नतीजों के बाद 37 साल बाद बीजेपी ने दोबारा सरकार बनाकर इतिहास रच दिया. बीजेपी की इस प्रचंड जीत के बाद केंद्र में बैठे बीजेपी नेताओं की 2024 में जीत की आस जगा दी है. इस बार सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा व अन्य दलों को 273 सीटों पर जीत मिली है. सपा-रालोद व अन्य दलों को 125 सीटें मिली हैं. योगी आदित्यनाथ ने 1989 के बाद पहली बार लगातार दूसरे टर्म में बनाएंगे. जानिए क्या है योगी का सियासी कैरियर.

योगी आदित्यनाथ की प्रोफाइल
सीएम योगी का नाम वैसे तो कई बार सुर्खियों में आया, लेकिन सबसे ज्यादा उनको सुर्खियों में तब देखा गया जब उनका नाम यूपी के मुख्यमंत्री के रूप घोषित किया गया. सन 19 मार्च 2017 को उन्होंने यूपी के सीएम की शपथ ली थी. योगी आदित्यनाथ ने महज 26 वर्ष की उम्र में वर्ष 1998 में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद के रूप में शपथ ली थी.

सीएम योगी की प्रोफाइल

योगी आदित्यनाथ का जन्म 05 जून 1972 को उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में एक गढ़वाली क्षत्रिय परिवार में हुआ था. योगी आदित्यनाथ का मूल नाम अजय सिंह बिष्ट है.

इनके पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट है, जो फॉरेस्ट रेंजर थे. योगी आदित्यनाथ तीन बहने और तीन भाई हैं, जिसमें योगी पांचवें नंबर पर हैं. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं.

शिक्षा : गणित और विज्ञान में स्नातक, गणित में एमएससी.


राजनीतिक कैरियर :

  • वर्ष1998 में पहली बार गोरखपुर से लोकसभा चुनाव जीते.
  • वर्ष 1998 से 2017 तक लगातार 05 बार सांसद रहे.
  • वर्ष 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री बने.
  • वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर की सदर सीट से चुनाव जीते.

इसे पढ़ें- कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यपाल से मिलकर सीएम योगी ने दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details