लखनऊ:राजधानी स्थित विश्वविद्यालय में सोमवार से चुनावी घमासान शुरू हो गया है. दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ यानी लूटा की नई कार्यकारिणी का गठन होना है. इसके लिए सोमवार को नामांकन किए गए. लूटा अध्यक्ष पद के लिए 2 दावेदार सामने आए हैं. शिक्षक संघ के मौजूदा महामंत्री डॉ. विनीत वर्मा और भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. आरबी सिंह मून अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने हैं. दोनों ही इस पद के लिए मजबूती से दावेदारी पेश कर रहे हैं. ETV Bharat से खास बातचीत में इन दोनों प्रत्याशियों की ओर से मुद्दों को रखा गया.
लूटा अध्यक्ष पद के लिए डॉ. आरबी सिंह और डॉ. विनीत वर्मा आमने-सामने, यह होंगे चुनावी मुद्दे - लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ
लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को चुनावी घमासान शुरू हो गया. लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ यानी लूटा की नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन किए गए. अध्यक्ष पद के लिए 2 दावेदार सामने आए हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय में चुनावी घमासान शुरू.
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव के चुनाव अधिकारी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच दावेदारों के नाम सामने आए हैं. इनमें पवन कुमार मिश्रा, तकी अली, अशोक कुमार सिंह, गुलाम नबी और चंद्र सेन शामिल हैं. वहीं जनरल सेक्रेटरी पद के लिए राजेंद्र वर्मा, एनवीसी शुक्ला, पीके मिश्रा, अजय आर्य और असद अली जाफरी ने दावेदारी प्रस्तुत की है. कोषाध्यक्ष के 1 पद के लिए भी तीन दावेदार सामने आए हैं.