उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक, मतदान की व्यवस्था पर हुई चर्चा

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की. इस दौरान जिले में मतदान की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

By

Published : Apr 11, 2019, 10:39 PM IST

लखनऊ: राजधानी के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बैठक की. इस दौरान जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में लोकसभा चुनाव से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक


बैठक में 34 मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 1735 और 35 लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में 3561 पोलिंग स्टेशन बनाए जाने की जानकारी दी गई. सभी पोलिंग स्टेशनों पर अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है.


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 394 मॉडल बूथ, 18 पिंक बूथ और 779 पर्दा सीन बूथों का निर्माण कराया गया है. इस बार डिफेंस आर्म्ड पुलिस फोर्स और फॉरेन सर्विसेज के लोगों को मतदान कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है. अभी तक कुल 3157 डिफेंस सर्विस और 42 फॉरेन सर्विस के वोटरों को सर्विस वोटिंग व्यवस्था के लिए चयनित किया गया है.

एफएसडी, एसएसटी, वीएसटी अकाउंट टीम और एमसी टीम का गठन भी किया जा चुका है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कुल 5 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 2 करोड़ रुपए की नकदी, 24 किलो सोना और 52 किलो चांदी बरामद की जा चुकी है.


बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी, जिला निर्वाचन अधिकारी व कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details