उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्र देव सिंह निर्विरोध बनेंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष!

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के लिए 16 और 17 जनवरी को चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी. बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह 16 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

etv bharat
लखनऊ

By

Published : Jan 14, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 10:47 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 16 और 17 जनवरी को पूरी होगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपना नामांकन पत्र 16 जनवरी को दाखिल करेंगे. स्वतंत्र देव सिंह के अलावा अगर किसी और व्यक्ति ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, तो उसी दिन नाम वापसी हो जाएगी.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के लिए होना है चुनाव.

भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया अक्टूबर महीने में शुरू हुई थी. अब प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होनी है. भारतीय जनता पार्टी में स्वतंत्र देव सिंह को पिछले वर्ष प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया था. अब संगठन में चुनाव के माध्यम से उनके निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होनी है.

इसे भी पढ़ें-UP में 1,300 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, 4 हजार की मिली शिकायत

मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है. संगठन में नियत समय पर सदस्यता होती है. नियत समय पर संगठन के चुनाव भी होते हैं. प्रदेश में संगठनात्मक चुनाव पिछले कई महीनों से चल रहे हैं. पहले बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई है. अब राष्ट्रीय परिषद व प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव होने हैं. 16 तारीख को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन वापसी भी होगी.

उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर 17 तारीख को मतदान कराया जाएगा. 17 तारीख को ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन और प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया पूरी होगी.

Last Updated : Jan 14, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details