उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव 29 अप्रैल को, 18 अप्रैल को होगा नामांकन - Lucknow University Teacher s Association

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (Lucknow University Teacher's Association) का चुनाव 29 अप्रैल को होगा. इसके लिए 18 अप्रैल को नामांकन होगा.

Etv Bharat
Lucknow university teacher election लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ Lucknow University Teacher s Association लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव

By

Published : Apr 12, 2023, 7:38 AM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के चुनाव के लिए पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया. चुनाव अधिकारी प्रो. राजीव मनोहर ने बताया कि चुनाव के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा. चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अप्रैल तक पूरी करनी होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की आम सभा ने 10 अप्रैल को आईक्यूएसी के पूर्व निदेशक और भौतिक विभाग के प्रो. राजीव मनोहर को अपना चुनाव अधिकारी चुना था. चुनाव अधिकारी ने 24 घंटे के अन्दर चुनाव कार्यक्रम जारी करने के साथ ही वोटर लिस्ट भी जारी कर दी है.

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव का शेड्यूल

15 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं शिक्षक: लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (Lucknow University Teacher's Association) के चुनाव को लेकर राजीव मनोहर ने बताया कि चुनाव के लिए 377 शिक्षकों की सूची टीचर स्टाफ क्लब में लगाई है, जो LUTA के चुनाव में मतदान कर सकेंगे. चुनाव अधिकारी ने वोटर लिस्ट पर 15 अप्रैल तक शिक्षकों की आपत्ति मांगी है. आपत्तियों का निस्तारण कर 17 अप्रैल को तीन बजे तक अन्तिम सूची प्रकाशित की जाएगी.

इसके 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक नामांकन होगा और प्रत्याशी 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. प्रत्याशियों की अन्तिम सूची 20 अप्रैल को जारी की जाएगी. चुनाव अधिकारी प्रो. राजीव मनोहर ने बताया कि 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा, इसी दिन तीन बजे के बाद मतगणना होगी.

पोस्टल बैलेट कर सकेंगे मताधिकार का का प्रयोग: चुनाव अधिकारी प्रो. राजीव मनोहर ने बताया कि पोस्टल बैलेट की भी व्यवस्था की गई है. अगर कोई शिक्षक मतदान के दिन शहर में उपस्थित नहीं है, तो वह पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है. पोस्टर बैलेट का वितरण 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा. शिक्षक पोस्टल बैलेट लेकर इन्ही तिथियों में निर्धारित समय में बैलेट पेपर जमा कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Lucknow Medical News : मलिहाबाद सीएचसी पर नहीं थी महिला डॉक्टर, गर्भस्थ शिशु की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details