लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन के चुनाव (Awadh Bar Association elections) के लिए शनिवार को हो रहा मतदान बीच में ही रद्द कर दिया गया. मतदान को रद्द करने की नोटिस चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी व अपर महाधिवक्ता वीके शाही ने पारित करते हुए कहा कि प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के गलत व्यवहार के कारण यह फैसला लिया जा रहा है.
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन का चुनाव (Awadh Bar Association elections) मतदान के बीच में ही रद्द कर दिया गया.
नोटिस में यह भी कहा गया है कि पुनर्मतदान की तिथि बाद में तय की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इन चुनावों को अप्रैल माह में ही होना था, लेकिन कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. चुनाव की तिथि घोषित किये जाते समय ही यह स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि चुनाव प्रचार व मतदान के दौरान सभी अधिवक्ताओं को मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना होगा.
इसे भी पढ़ें-चेक बाउंस मामलों पर हाईकोर्ट का निर्णय, किसी भी स्तर पर समझौता संभव