उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द - awadh bar polling cancelled

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन का चुनाव (Awadh Bar Association elections) मतदान के बीच में ही रद्द कर दिया गया.

अवध बार एसोसिएशन का मतदान
अवध बार एसोसिएशन का मतदान

By

Published : Aug 14, 2021, 11:00 PM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन के चुनाव (Awadh Bar Association elections) के लिए शनिवार को हो रहा मतदान बीच में ही रद्द कर दिया गया. मतदान को रद्द करने की नोटिस चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी व अपर महाधिवक्ता वीके शाही ने पारित करते हुए कहा कि प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के गलत व्यवहार के कारण यह फैसला लिया जा रहा है.

अवध बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द
गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट परिसर में सुबह लगभग साढ़े दस बजे से मतदान शुरू हुआ. कुछ ही देर में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन व अनाधिकृत लोगों के परिसर में प्रवेश की शिकायतें आने लगीं, जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने मतदान को रद्द कर दिया. उनके द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के अनुशासनहीन व ब भद्दे व्यवहार, निर्दिष्ट मतदान क्षेत्रों को खाली न करने, मतदाताओं को प्रभावित करने, कोविड- 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने व रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशों का पालन न करने के कारण मतदान को रद्द किया जाता है.

नोटिस में यह भी कहा गया है कि पुनर्मतदान की तिथि बाद में तय की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इन चुनावों को अप्रैल माह में ही होना था, लेकिन कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. चुनाव की तिथि घोषित किये जाते समय ही यह स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि चुनाव प्रचार व मतदान के दौरान सभी अधिवक्ताओं को मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना होगा.
इसे भी पढ़ें-चेक बाउंस मामलों पर हाईकोर्ट का निर्णय, किसी भी स्तर पर समझौता संभव

ABOUT THE AUTHOR

...view details