उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने किया मतदान, 19 तारीख को मतगणना, गेट पर हुई धक्का-मुक्की - Senior Congress leader Pramod Tiwari

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Congress) को लेकर हो रहे चुनाव प्रक्रिया में मतदान को लेकर कांग्रेस नेताओं में जबरदस्त उत्साह पूरे दिन देखने को मिल रहा है. शाम तीन बजे तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 1247 पदाधिकारियों में से करीब 80 फ़ीसदी से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके नया कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा इसका निर्णय कर दिया.

Etv Bharat
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान आज

By

Published : Oct 17, 2022, 10:29 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 6:43 PM IST

लखनऊ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शाम चार बजे समाप्त हो गया. मतगणना 19 अक्टूबर 2022 को होगी. सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय लखनऊ में चुनाव संपन्न हुआ. पीसीसी के 1247 डेलीगेट्स में से कुल 1216 से अधिक ने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में भाग लिया, वहीं 31 पीसीसी सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. मतदान के लिए छह बूथ बनाए गए थे, प्रत्येक बूथ पर लगभग 200 के आस-पास डेलीगेट्स को मतदान करना था. मतदान के लिए छह बूथ बनाए गए थे. आज रात ही सभी बैलट बॉक्स को सीलकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा, जहां 19 तारीख को मतपत्रों की गणना होगी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Congress) को लेकर हो रहे चुनाव प्रक्रिया में मतदान को लेकर कांग्रेस नेताओं में जबरदस्त उत्साह पूरे दिन देखने को मिल रहा है. शाम तीन बजे तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 1247 पदाधिकारियों में से करीब 80 फ़ीसदी से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके नया कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा इसका निर्णय कर दिया. अब सभी को बेसब्री से 19 अक्टूबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है. इस दिन कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा इसका निर्णय हो जाएगा.

राजसभा सांसद उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे व शशि थरूर के बीच चुनाव होना है, इसके लिए सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सुबह से ही पीसीसी सदस्यों का जमावड़ा शुरू हो गया था. कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर छोटे से बड़े सभी नेताओं में गजब का जोश देखने को मिला. आलम यह था कि जहां सुबह 11:00 बजे तक करीब 500 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, वहीं तीन बजे तक लगभग 80% से ऊपर सदस्यों ने मतदान करके अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभाई. इस प्रक्रिया में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता जैसे राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, एमएलसी दीपक सिंह, एमएलए आराधना मिश्रा, पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे निर्मल खत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व अभिनेता राज बब्बर राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णन शहीद बड़े नेताओं ने तीन बजे से पहले ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया.

कांग्रेस पीसीसी सदस्य मीडिया से हुए रुबरु




राजसभा सांसद उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Senior Congress leader Pramod Tiwari) ने कहा कि आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पूरे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हो रहा है. आज पूरा देश देख रहा है कि किस तरह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव पूरी आचार संहिता के तहत हो रहा है, जबकि देश की दूसरी पार्टी जो कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगा रही है, वह खुद के यहां अध्यक्ष पद का चुनाव मनोनीत करती है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार इस पूरे चुनाव प्रक्रिया से दूरी बना कर रखा है. उन्होंने आगे कहा कि आज बीजेपी को दो लोग चला रहे हैं. बीजेपी को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया से सीख लेते हुए अपने यहां भी इसे अपनाना चाहिए.

कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता अंशू अवस्थी.

प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए हुए मतदान ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि केवल कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत चुनाव कराया जाता है, बाकी अन्य दलों में मनोनयन ही उनकी प्राथमिकता है. अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रदेश कांग्रेस के सभी डेलीगेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि भाजपा जैसी पार्टियां मात्र दो लोगों के साथ ही नागपुर से संचालित होती हैं. कब उनके यहां चुनाव की प्रक्रिया चलती है आज तक कोई जान भी नहीं पाया. लोकतंत्र से भाजपा का कोई सरोकार नहीं है तथा उनका विश्वास भी दिखावे का है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पीआरओ रामेश्वर लाल डूडी जी की देखरेख में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, सत्यनारायण पटेल, प्रदीप नरवाल, तौकीर आलम, नीलांश चतुर्वेदी, मौजूद रहे.


प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’, विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, राज बब्बर, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, नकुल दुबे, योगेश दीक्षित, अनिल यादव, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, जफर अली नकवी, कमल किशोर कमांडो, जितेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष जेएनयू संदीप सिंह, पूर्व विधायक रणजीत सिंह, प्रदीप माथुर, पूर्व विधायक कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी, संजय कपूर, सुनील शास़्त्री, अखिलेश प्रताप सिंह, दीपक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार, विश्वविजय सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह, शरद मिश्रा, विवेकानंद पाठक, शिव पाण्डेय, संगठन सचिव अनिल यादव, बृजेश सिंह, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, अंशू अवस्थी, ललन कुमार प्रवक्ता, पंकज तिवारी, उमाशंकर पाण्डेय, मुकेश सिंह चौहान, प्रियंका गुप्ता, रफत फातिमा, सेवा दल प्रमुख डॉ. प्रमोद पाण्डेय, राजेश सिंह काली, मतीउर्ररहमान बब्लू, आरती बाजपेई, मोहम्मद राशिद, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय, ओमवीर यादव, मनोज यादव, पंखुडी पाठक, एनएसयूआई के अध्यक्ष अनस रहमान, हमाम वहीद के अलावा लगभग सभी डेलीगेटस ने मताधिकार का प्रयोग किया.

खड़गे के पक्ष में पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी

सोमवार को मतदान करके निकले कुछ पीसीसी के सदस्यों ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राज्यसभा सांसद मलिकार्जुन खरगे के पक्ष में मतदान के बाद जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी कर रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य संजय तिवारी ने कहा कि इलाहाबाद के पीसीसी सदस्यों ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का नया अध्यक्ष लगभग मान लिया है. नारेबाजी कर रहे कांग्रेसियों का कहना था कि हमने मतदान कर दिया है. बूथ के बाहर हम अपने चहेते प्रत्याशी के लिए मोहर बनाने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ कांग्रेसी सदस्यों ने शांतिपूर्ण मतदान में हिस्सा लिया. पीसीसी सदस्य बिल्किस चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दोनों प्रत्याशी ही योग्य हैं. हमने अपना वोट कांग्रेस के बेहतर भविष्य के लिए किया. उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी व पीसीसी सदस्य हरिंदर त्यागी ने बताया कि कांग्रेस का अध्यक्ष पद का चुनाव पूरे लोकतांत्रिक तरीके से हो रहा है. हमारे दोनों ही प्रत्याशियों में से जो भी जीतेगा. पूरी कांग्रेस उसके साथ मिलकर काम करेगी.

आईकार्ड देखने के बाद ही कार्यालय में दिया गया प्रवेश

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान करने आ रहे सभी पीसीसी सदस्यों का आई कार्ड देखने के बाद ही सेवा दल के लोग उनको पार्टी कार्यालय के अंदर प्रवेश दे रहे हैं. जैसे ही कोई सदस्य मतदान पूरा कर लेता है. सेवादल के लोग उन्हें तुरंत ही पोलिंग बूथ से बाहर भेज रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कांग्रेसियों का ताता लगा हुआ है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन वोट डालने प्रदेश कार्यालय पहुंचे. वोट डालने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि कांग्रेस ने यह सिद्ध कर दिया कि कांग्रेस पार्टी के अंदर लोकतंत्र है. बाकायदा अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. बीजेपी के मुंह पर इससे बड़ा तमाचा और कुछ नहीं हो सकता. गांधी परिवार ने अध्यक्ष पद का चुनाव कराकर देश के सामने लोकतांत्रिक मूल्यों का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है. चुनाव को लेकर पीसीसी सदस्यों के साथ ही कांग्रेस नेताओं में जो उत्साह देखने को मिल रहा है उसे देखकर यही कह सकता हूं कि कांग्रेस बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है.

मीडिया प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को स्थापित करने वाली कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोट देकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे है. उन्होंने कहा कि इससे भारत का लोकतंत्र और मजबूत होगा, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक दूर का बैठा गांव का कार्यकर्ता, ब्लॉक का कार्यकर्ता कर रहा है. यह उन सभी राजनीतिक दलों के लिए भी संदेश है जो लोकतंत्र की बात करते हैं. लेकिन, अपनी पार्टी में लोकतंत्र लागू करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी को भी संदेश और चुनौती है, जिनका राष्ट्रीय अध्यक्ष नागपुर के इशारे पर उनके कार्यकर्ताओं पर थोपा जाता है.

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हो रहे मतदान को लेकर केवल पीसीसी के सदस्यों को ही प्रवेश की अनुमति थी. वहीं, दूसरी ओर चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह भी काफी अधिक था. जैसे ही कोई पीसीसी का वरिष्ठ सदस्य मतदान के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचता, उसके साथ कई कार्यकर्ता अंदर घुसने की कोशिश करते. लेकिन, उन्हें सेवादल के लोगों द्वारा गेट पर ही रोक दिया जा रहा था. इसको लेकर कार्यकर्ताओं और सेवा दल के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. प्रदेश कार्यालय में प्रवेश के लिए गेट पर तैनात सेवा दल के लोग आई कार्ड देखने के बाद ही सदस्य को अंदर प्रवेश दे रहे थे. जबकि उत्साहित कार्यकर्ता अपने नेता के साथ उनको मतदान कराने के लिए अंदर जाने की जिद पर अड़े थे. इसके बाद कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को समझाया गया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा सांसद शशि थरूर प्रत्याशी हैं. दोनों ही प्रत्याशियों ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश में अपने लिए चुनाव प्रचार भी किया था. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के होने वाले मतदान के लिए 6 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां हर पोलिंग बूथ पर करीब 207 सदस्य वोट करेंगे. यह पोलिंग बूथ मीडिया सेंटर, महिला प्रकोष्ठ विभाग व अल्पसंख्यक विभाग में बनाए गए हैं. मतदान के लिए रविवार शाम को ही दिल्ली से बैलट बॉक्स और मतपत्र कड़ी निगरानी में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भिजवा दिए गए थे.

इसे भी पढ़े-कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए मतदान आज, खड़गे और थरूर के बीच मुकाबला

ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 1247 पीसीसी सदस्य मतदान करेंगे. इनमें से 38 सदस्य लखनऊ के है. मतदान के लिए सभी सदस्यों को जो मत पत्र दिया जाएगा, उसमें दोनों प्रत्याशियों के नाम दर्ज होंगे. सदस्यों को जिन्हें वोट करना है, उनके नाम के आगे टिक कर मतपत्र को पत्र पेटी में डालना होगा.

यह भी पढ़े-शशि थरूर के इस शब्द पर भड़के कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, बोले विचार जरूर करें...

Last Updated : Oct 17, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details