उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की इन 11 विधानसभा सीटों पर 21 को होगी वोटिंग, 24 को नतीजे - लखनऊ समाचार

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा और महाराष्ट्र समेत देश में उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है. इसी के साथ 21 अक्टूबर को यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा और 24 को नतीजे आएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने की प्रेस कॉफ्रेंस.

By

Published : Sep 21, 2019, 12:44 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 4:25 PM IST

दिल्ली:मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अक्टूबर को वोटिंग और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार का कार्यकाल 2 नवंबर जबकि महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. हरियाणा में 1.28 करोड़ मतदाता हैं और वहां 1.3 लाख EVM का इस्तेमाल होगा.

वहीं महाराष्ट्र में 1.8 लाख EVM का इस्तेमाल होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में 8.94 करोड़ मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि 28 लाख रुपये तक हर उम्मीदवार के चुनावी खर्च की सीमा तय की गई है. EVM और VVPAT डबल लॉक में रखे जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम राजनीतिक दलों से प्लास्टिक के उपयोग से बचने और उनके अभियानों में केवल पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का उपयोग करने की अपील करते हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की है.


उत्तर प्रदेश में इन विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव-
भारत निर्वाचन आयोग ने सहारनपुर की गंगोह, रामपुर की रामपुर सदर, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ की लखनऊ कैंट, कानपुर की गोविंद नगर, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़ सदर, बाराबंकी की जैदपुर, अंबेडकरनगर की जलालपुर, बहराइच की बलहा और मऊ की घोषी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.


उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक निर्वाचन की अधिसूचना 23 सितंबर सोमवार को जारी होगी. इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों के नामांकन के लिए 30 सितंबर तक का समय तय किया गया है. नामांकन पत्रों की जांच के लिए 01 अक्टूबर और नाम वापसी के लिए 03 अक्टूबर का समय निर्धारित किया गया है. इन सभी सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

Last Updated : Sep 21, 2019, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details