उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधान परिषद चुनाव: स्वतंत्रदेव और योगी ने किया उम्मीदवारों के नामों पर मंथन - विधान परिषद चुनाव

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें सीएम योगी सहित दोनों उप मुख्यमंत्री और अन्य कद्दावर नेता उपस्थित रहे. बैठक में आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए संभावित नामों पर चर्चा हुई.

चुनाव समिति की बैठक.
चुनाव समिति की बैठक.

By

Published : Jan 5, 2021, 1:20 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को चुनाव समिति की बैठक हुई. सीएम योगी सहित पार्टी के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी में हुई चुनाव समिति की बैठक में आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए संभावित नामों पर चर्चा की गई. प्रदेश अध्यक्ष को सम्भावित नामों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने के लिए अधिकृत किया गया.

संभावित नामों की सूची केंद्र को भेजेंगे प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए संभावित नामों पर चर्चा की गई. प्रत्याशियों के संभावित नामों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेंजने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अधिकृत किया गया है. इसके साथ ही पंचायत चुनाव की व्यूह रचना तैयार की गई. आगामी सात जनवरी से 17 जनवरी तक प्रवास के कार्यक्रम तय हुए. प्रवास कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएगी.

पार्टी की रणनीति जमीन तक ले जाएंगे नेता

प्रवास के दौरान पार्टी के कद्दावर नेता सभी 75 जिलों में संगठन की बैठक करेंगे. पार्टी की रीति-नीति जमीन तक ले जाने पर काम किया जाएगा. पार्टी उस दौरान जिले की टीम को राज्य की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने के लिए तैयार करेगी. प्रत्येक कार्यकर्ता को एक मजबूत सिपाही के रूप में खड़ा किया जाएगा. पार्टी किसानों के आंदोलन की धार कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की किसानों से जुड़ी सभी योजनाओं को प्रचारित करेगी. पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि किसान पीएम मोदी से नाराज नहीं हैं. उनका मोदी सरकार पर भरोसा भी है. कुछ विपक्षी दल षड्यंत्र कर किसानों के बीच माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों को समझाकर ही इसका हल निकाला जा सकता है.

राधामोहन सहित दोनों डिप्टी सीएम रहे मौजूद

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई. इसमें राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ताकर्दम और राज्यमंत्री नीलिमा कटियार उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details