उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग करेगा कार्रवाई, जांच टीम गठित - election commission

निर्वाचन आयोग अब सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. इसके लिए आयोग ने जांच टीम भी गठित कर दी है. दरअसल, कुछ लोग अफवाह फैला रहे थे कि मतदान नही करने वालों के बैंक खाते से 350 रुपये काट लिए जाएंगे.

ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Mar 24, 2019, 9:45 AM IST

लखनऊ:निर्वाचन आयोग उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर खबर वायरल कर लोगों का भ्रमित करने का काम किया है कि मतदान नहीं करने वालोंके बैंक खाते से 350 रुपये काट लिए जाएंगे. आयोग नेऐसे लोगों को पकड़ने के लिए तकनीकी टीम का भी गठन किया है. जल्द ही आरोपीकानून के शिकंजे में होंगे.

दरअसल, दो दिन पहले एक खबर वायरल की गई थी, जिसमें बताया गया कि जो लोग मतदान नहीं करेंगे, उनके बैंक खाते से 350 रुपये काट लिए जाएंगे. यह अफवाह फैलाकर कुछ लोग मतदाताओं में डर पैदा करना चाह रहे थे. हालांकि, चुनाव आयोग ने इस खबर का खंडन किया है. आयोग ने शनिवार को कहा कि इस प्रकार का कोई आदेश नहीं हुआ है. यह पूरी तरह से अफवाह है. लोगों को इस प्रकार की अफवाहों में नहीं पड़ना चाहिए.

चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ करेगा कार्रवाई

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि यह अफवाह है. दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक देश में यह नहीं है और न ही सम्भव है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले की छानबीन की जा रही है. इसके लिए अलग से तकनीकी रूप से दक्ष टीम को इसकी पड़ताल के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि, जिसने इस अफवाह की शुरुआत की होगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details