लखनऊ:निर्वाचन आयोग उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर खबर वायरल कर लोगों का भ्रमित करने का काम किया है कि मतदान नहीं करने वालोंके बैंक खाते से 350 रुपये काट लिए जाएंगे. आयोग नेऐसे लोगों को पकड़ने के लिए तकनीकी टीम का भी गठन किया है. जल्द ही आरोपीकानून के शिकंजे में होंगे.
दरअसल, दो दिन पहले एक खबर वायरल की गई थी, जिसमें बताया गया कि जो लोग मतदान नहीं करेंगे, उनके बैंक खाते से 350 रुपये काट लिए जाएंगे. यह अफवाह फैलाकर कुछ लोग मतदाताओं में डर पैदा करना चाह रहे थे. हालांकि, चुनाव आयोग ने इस खबर का खंडन किया है. आयोग ने शनिवार को कहा कि इस प्रकार का कोई आदेश नहीं हुआ है. यह पूरी तरह से अफवाह है. लोगों को इस प्रकार की अफवाहों में नहीं पड़ना चाहिए.