लखनऊःचुनाव आयोग ने डीएम कानपुर नगर, डीएम बरेली और फिरोजाबाद के DM को हटाया. इसके साथ ही फिरोजाबाद और कौशाम्बी के एसपी को भी हटाया. यूपी में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग का फैसला. बताया जा रहा है कि विपक्ष की शिकायतों और कुछ अन्य मामलों को उजागर होने के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है. इन सभी जिलों में नए अधिकारियों की तैनाती का आदेश भी चुनाव आयोग ने कर दिया है.
गौरतलब है कि जिलों में अधिकारियों के कार्यकलाप को लेकर विपक्ष हमलावर है, जिसमें खास तौर पर समाजवादी पार्टी लगातार इस संबंध में विभिन्न अधिकारियों की शिकायतें कर रही है. चुनाव आयोग की अधिकारियों के संबंध में शनिवार को एक बैठक हुई. इस उच्च स्तरीय बैठक में अलग-अलग जिलों में अधिकारियों के कार्यकलापों की समीक्षा की गई. समीक्षा करने के बाद देर शाम आयोग ने कई अधिकारियों को उनके प्रभाव से हटा दिया. इन लोगों को हटाने के बाद अगला फैसला करते हुए चुनाव आयोग ने तत्काल जिलों में नए अधिकारियों की भी तैनाती कर दी है. इसके साथ ही चुनाव आयोग का यह कड़ा संदेश पूरे प्रदेश अधिकारियों को मिल गया कि अगर उनकी ओर से जरा सी भी लापरवाही होगी आयोग उनको बख्शेगा नहीं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कई अन्य अधिकारियों को भी इस तरह की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी