उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर बीजेपी प्रत्याशी के मतदान केंद्र में घुसने पर EC सख्त, किया नजरबंद - political news

बुलंदशहर के सांसद व भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह को मतदान केन्द्र में घुसने को लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है. इस मामले में बुलंदशहर निर्वाचन अधिकारी से एक घंटे के अंदर रिपार्ट देने के निर्देश दिए हैं.

मीडिया से बात करते अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी.

By

Published : Apr 18, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 2:03 PM IST

लखनऊ : बुलंदशहर के निवर्तमान सांसद व बीजेपी प्रत्याशी भोला नाथ सिंह को बूथ में घुसने की शिकायत पर आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से एक घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. हालांकि जिलाधिकारी ने प्रत्याशी भोलानाथ सिंह को नजरबंद कर दिया है.

मीडिया से बात करते अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी.
क्या है पूरा मामला
  • यूपी के बुलंदशहर सहित आठ लोकसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है.
  • बुलंदशहर के एक मतदान केन्द्र में भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह ने घुसकर लोगों से बात की.
  • इस मामले में जिलाधिकारी अभय सिंह ने प्रत्याशी भोला सिंह को नोटिस जारी की है.
  • वहीं निर्वाचन आयोग ने एक घंटे के अंदर जिलाधिकारी से रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए हैं.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि इस प्रकरण में शिकायत आयोग में आई थी, जिसे संज्ञान लिया गया है. इसकी रिपोर्ट जिले से मांगी गई है. एक घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Last Updated : Apr 18, 2019, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details