लखनऊ :भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के उप निर्वाचन आयुक्त (deputy election commissioner) डॉ. चन्द्र भूषण कुमार ने मंगलवार को जनपथ स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी ढंग से कराने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए. उन्होंने प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी प्रभावी मॉनीटरिंग करने को भी कहा. निर्देशित किया कि प्रदेश के 18-19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाय.
साथ ही प्रदेश के जेंडर रेशियो (gender ratio) को सुधारने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक कर इनकी भागीदारी बढ़ायी जाय. उन्होंने जेंडर गैप का जिलेवार एवं बूथवार विश्लेषण कर प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करने पर बल दिया. इसके लिए घर-घर जाकर प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए.
उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कैंपस एंबेसडर तथा सोशल एक्टिविटी (Campus Ambassador and Social Activity) को बढ़ाने पर जोर दिया. दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सुगम्य निर्वाचन की आयोग द्वारा सुनिश्चित की गयी.
यह भी पढ़ें :ईटीवी भारत से बोलीं तस्लीमा नसरीन,'मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, ये सोच पिछड़ेपन की निशानी'