उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सोशल मीडिया पर टिप्पणी पड़ेगी भारी, चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा - चुनाव

निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव को लेकर काफी सख्त है. यही वजह है कि आयोग सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है. ऐसे में फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक और अशिष्ट भाषा का प्रयोग किए जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने स्वतः संज्ञान लिया है. साथ ही, इसके जांच के निर्देश भी दिए हैं.

सोशल मीडिया पर टिप्पणी पड़ेगी भारी

By

Published : Apr 6, 2019, 11:19 PM IST

लखनऊ :लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है. फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक और अशिष्ट भाषा का प्रयोग किए जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने स्वतः संज्ञान लिया है और पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम सेल, लखनऊ को शिकायत की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

सोशल मीडिया पर टिप्पणी पड़ेगी भारी

इसके साथ ही आयोग ने फेसबुक से भी इसकी डिटेल मांगी है. इस मामले को लेकर प्रमुख निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सोशल मीडिया सेल द्वारा फेसबुक, ट्विटर व अन्य माध्यमों पर निरंतर गहन निगरानी की जा रही है. प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध आईटी एक्ट और आईपीसी के तहत शक्त कार्रवाई की जाएगी.

निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल द्वारा जांच किए जाने पर पता चला कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फर्जी नाम से फेसबुक अकाउंट प्रोफाइल से आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई. इस प्रकार आईपीसी और आईटी ऐक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत हजरतगंज थाने में चार अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई गई.

इसकी विवेचना की जा रही है. प्रमुख निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि साइबर क्राइम सेल द्वारा फेसबुक को भी फर्जी अकाउंट का डिटेल भेजकर अभियुक्त की आईपी एड्रेस आदि की डिटेल मांगी गई है. ऐसा इसलिए ताकि अभियुक्त का पता लगाकर उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details