लखनऊ :लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है. फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक और अशिष्ट भाषा का प्रयोग किए जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने स्वतः संज्ञान लिया है और पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम सेल, लखनऊ को शिकायत की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही आयोग ने फेसबुक से भी इसकी डिटेल मांगी है. इस मामले को लेकर प्रमुख निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सोशल मीडिया सेल द्वारा फेसबुक, ट्विटर व अन्य माध्यमों पर निरंतर गहन निगरानी की जा रही है. प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध आईटी एक्ट और आईपीसी के तहत शक्त कार्रवाई की जाएगी.