उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड काल के बीच हो रही है मतगणना पर है पूरी नजर: मुख्य निर्वाचन अधिकारी - उप चुनाव

उत्तर प्रदेश की सभी 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हुई. उसके बाद अन्य सभी वोटों की गिनती लगातार चल रही है. इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

कोविड कॉल के बीच हो रही मतगणना पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की है नजर.
कोविड कॉल के बीच हो रही मतगणना पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की है नजर.

By

Published : Nov 10, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 11:36 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सभी 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हुई. उसके बाद अन्य सभी वोटों की गिनती लगातार चल रही है. इस पर राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मतगणना को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ सभी 7 जिलों में मतगणना चल रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सभी सात उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुकी है. कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए मतगणना कराई जा रही है. अलग-अलग जिलों में अलग-अलग राउंड की मतगणना होगी. पैरामिलिट्री फोर्स को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. सभी जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार पूरी नजर बनाए हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से हम लोग भी पूरी निगरानी कर रहे हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से खास बातचीत.

शाम तक आ जाएंगे चुनाव परिणाम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि देर शाम तक सभी 7 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. कोरोना वायरस को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतते हुए मतगणना कराई जा रही है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details