लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. समाजवादी पार्टी गठबंधन के तहत सुभासपा मऊ सदर से उम्मीदवार अब्बास अंसारी अगले 24 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे. सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी 7 मार्च को मतदान होना है. 5 मार्च को शाम 6 बजे तक ही चुनाव प्रचार की अनुमति है. ऐसी स्थिति में सुभासपा प्रत्याशी व मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी अब आखिरी समय में चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे.
चुनाव आयोग ने यह प्रतिबंध चुनाव प्रचार के दौरान अफसरों को धमकी देने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद लगाया गया है. चुनाव प्रचार के दौरान अब्बास अंसारी ने यूपी में सपा सरकार बनने के बाद 6 महीने तक अफसरों के तबादला नहीं होने और सबक सिखाने को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद अब्बास अंसारी खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था. अब जिलाधिकारी मऊ की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को चुनाव आयोग ने 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.