लखनऊः निकाय चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 38 जिलों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का 9 मई यानी मंगलवार को अंतिम दिन था. 38 जिलों में हो रहा चुनावी प्रचार शाम 6 बजे थम पूरी तरह से थम गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह सहित अन्य दलों के नेताओं ने उम्मीदवारों को जिताने के लिए लगातार चुनाव प्रचार किए.
11 मई को होगा मतदान
निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 11 मई को सुबह 07.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक मतदान कराया जायेगा. 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव में 6929 विभिन्न पदों के लिए 39,146 उम्मीदवारों के चुनाव के लिए 1 करोड़ 92 लाख 32,004 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने अपने निर्देशों में कहा कि द्वितीय चरण के निर्वाचन में किसी भी मतदाता को अपना मत देने में किसी प्रकार की असुविधा कतई नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अन्तर्गत लाइन में लगने वाले मतदाताओं को अपना मत देने का अवसर अवश्य दिया जाये. मतदान केन्द्रों में तैनात कार्मिकों के मतदाता से अशिष्ट व्यवहार अथवा उनकी किसी प्रकार उपेक्षा किए जाने की शिकायत मिलने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराते हुए उन्हें ससम्मान अपना मत देने का अवसर प्रदान किया जाए.
मैदान में कितने हैं उम्मीदवार
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में प्रदेश के 7 नगर निगमों के महापौर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि इन 7 नगर निगमों के 581 पार्षदों के लिए 3840 उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषदों के 2520 सदस्यों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं. नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार तथा नगर पंचायतों के 3459 सदस्यों के लिए 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसके लिए आगामी 11 मई को मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करा दी गई है.