उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे चरण के लिए प्रचार थमा, मंगलवार को होगा मतदान

तीसरे चरण के मतदान के लिए रविवार की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार समाप्त हो गए हैं. बता दें कि तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा. इस चरण में मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, मेनका गांधी, वरुण गांधी जैसे प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा.

मंगलवार को होगा तीसरे चरण के लिए मतदान.

By

Published : Apr 21, 2019, 7:42 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में तीसरे चरण का प्रचार रविवार शाम छह बजे थम गया. तीसरे चरण में 10 सीटों पर मतदान होगा. इसमें 120 उम्मीदवारों के लिए 1.76 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. तीसरे चरण में 95.5 लाख पुरुष, 80 लाख 90 हजार महिला और 983 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इसके लिए 10 निर्वाचन क्षेत्रों में 12128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि मत देय स्थलों की संख्या 20110 है.

मंगलवार को होगा तीसरे चरण के लिए मतदान.

तीसरे चरण में मैनपुरी से सपा नेता मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनके खिलाफ भाजपा ने प्रेम सिंह शाक्य को दोबारा प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने खुद को चुनाव मैदान से बाहर रखा है. वहीं शिवपाल सिंह यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला रामगोपाल यादव की बेटे अक्षय यादव से है. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर चंद्र सिंह जादौन को प्रत्याशी बनाया है.

वही रामपुर सीट पर भाजपा ने जयाप्रदा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा की ओर से आजम खान मैदान में हैं. पीलीभीत सीट पर भाजपा की ओर से वरुण गांधी चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सपा की ओर से हेमराज वर्मा को गठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया है. बरेली सीट पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार से है. इस सीट पर कांग्रेस की ओर से प्रवीण सिंह ऐरन को प्रत्याशी बनाया गया है.

संभल सीट पर सपा ने शफीक उर रहमान वर्क को दोबारा मैदान में उतारा है. वहीं इस सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद सतपाल सैनी के बजाय परमेश्वर लाल सैनी को मौका दिया है. वहीं एटा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के परिवार का दावा रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी के मजबूत जनाधार वाले इस इलाके में समाजवादी पार्टी ने सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है. कांग्रेस इस सीट पर खुद चुनाव नहीं लड़ रही है. उसने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी से समझौता किया है.

मुरादाबाद सीट पर भाजपा ने सांसद कुंवर सर्वेश सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि सपा ने एसटी हसन को दोबारा मौका दिया है. वहीं कांग्रेस ने शायर इमरान प्रतापगढ़ी को यहां से टिकट दिया है. वहीं बदायूं सीट पर सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी से होगा. यहां भाजपा ने संघमित्रा मौर्य को मैदान में उतारा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details