उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार थमा

By

Published : Oct 19, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 7:49 PM IST

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार दोपहर बाद चुनाव प्रचार थम गया. 21 अक्टूबर को इन सभी सीटों पर मतदान होगा और 24 अक्टूबर को इसकी मतगणना होगी.

उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार थमा.

लखनऊःप्रदेश में 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सीट बचाने की जंग जारी है. इस उपचुनाव के लिए सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए भरपूर मेहनत की है. इस बीच शनिवार दोपहर बाद चुनाव प्रचार थम गया है. हालांकि राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन देखना यह है कि 24 अक्टूबर को आने वाले नतीजों में किसकी धूमधाम से दिवाली मनेगी.

उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार थमा.

इन विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव
प्रदेश में लखनऊ कैंट, बहराइच की बलहा, अम्बेडकरनगर की जलालपुर, सहारनपुर की गंगोह, रामपुर की रामपुर सदर, अलीगढ़ की इगलास, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़ सदर, कानपुर की गोविंदनगर, मऊ की घोषी और बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को मतदान होगा.

पढ़ें-लखनऊ: सिपाही ने युवक को बेरहमी से पीटा, जेल भेजने की दी धमकी

क्या कह रहे राजनीतिक दल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि उनके नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दायित्व संभालने के बाद प्रदेश भर का सघन दौरा किया है. चुनावी सभाएं करते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था से लेकर नगरीय विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा तक में फेल योगी सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचाने का काम किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कांग्रेस इन सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

पढे़ं-इस गांव के किसानों को 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' की नहीं है कोई जानकारी
वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. समीर सिंह का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जो विकास का काम किया है, उससे जनता प्रभावित है. हमारे बीजेपी संगठन में एक तरफ जहां मजबूती से जनता के बीच पहुंच बनाने का काम किया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने अच्छी योजनाएं लाकर, बेहतर कानून व्यवस्था देकर जनता का विश्वास जीतने का काम किया है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी सभी 11 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

Last Updated : Oct 19, 2019, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details