लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव का आज (10 फरवरी) पहला चरण (up election 2022 1st charan) है. पहले चरण में ही यूपी के कई जिलों में मतदान का बहिष्कार (election boycott in up) किया जा रहा है. किसी गांव में सड़क नहीं है तो कहीं पुल का अभाव है. वहीं मथुरा में आरक्षण को लेकर युवा वोट का बहिष्कार कर रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं यूपी के उन जिलों पर, जहां लोग वोट का बहिष्कार कर रहे हैं...
चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन मेरठ का एक गांव ऐसा भी है जो वोट का बहिष्कार कर रहा है. मेरठ के कैंट विधानसभा (meerut cantt vidhan sabha) क्षेत्र के दायमपुर गांव में लोगों ने वोट डालने से इनकार कर दिया है. गांव का पोलिंग बूथ सूना पड़ा है. यहां सड़कों का बुरा हाल है और गांव में विकास कार्य ना होने और हाईवे पर कट बंद होने को लेकर लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया है.
वोट बहिष्कार को लेकर दायमपुर के ग्रामीणों ने जगह-जगह पर पोस्टर लगाकर मतदान का बहिष्कार किया है. जो लोग वोट डालने की कोशिश भी कर रहे हैं, उन्हें भी रोका जा रहा है. दिन में करीब 12:00 बजे तक पोलिंग बूथ में केवल 3 ही लोगों ने मतदान किया है.
वही गांव के लोगों को समझाने और मनाने के लिए ना तो अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा है और ना ही कोई नेता. ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन और नेताओं के खिलाफ भारी आक्रोश है. फिलहाल पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी ने जिले के आला अधिकारियों को चुनाव बहिष्कार की सूचना दे दी है.
गांव में वर्षों से पुल की मांग कर रहे ग्रामीण
मेरठ के अलावा अलीगढ़ के अतरौली विधानसभा (atrauli vidhan sabha) क्षेत्र के गांव कल्याणपुर-हिम्मतपुर में लंबे समय से गांव में पुल बनाने की मांग कर रहे लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग पुल की मांग कर रहे थे, लेकिन मौजूदा सरकार में हमारी एक न सुनी, इसलिए पूरा गांव मिलकर वोट का बहिष्कार कर रहा है. हालांकि कुछ ग्रामीणों द्वारा वोट डाल भी दिया गया है, लेकिन अभी तक पुल न बनने से नाराज कुछ लोग वोटों का बहिष्कार करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:भाजपा ने साधा जयंत चौधरी पर निशाना, कहा- क्यों RLD को वोट करें लोग?
ग्रामीण सोहनलाल ने बताया हमारे गांव में पुल की समस्या है. करीब 30 साल से हर विधायक- एमपी हम को बेवकूफ बनाकर वोट ले जाते हैं, लेकिन आज तक हमारी पुल की समस्या को दूर नहीं कर पा रहे हैं. इसकी हम सब लोग करीब 40 साल से मांग कर रहे हैं. इसकी शिकायत हर जगह की है, लेकिन पुल आज तक नहीं बना.
अलीगढ़ में विकास कार्य न होने पर मतदान का बहिष्कार
वहीं इगलास विधानसभा (iglas vidhan sabha) के हीरपुर हुसैनपुर गांव में सड़क निर्माण न होने से स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. इस इलाके में ज्यादातर वोटर बघेल, पंडित, जाट, जाटव के हैं. यहां करीब 750 मतदाता है. इगलास विधानसभा के नवलपुर गांव में भी सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया. यहां करीब 540 मतदाता है इस गांव भी ब्राह्मण पासी वोटरों की संख्या ज्यादा है.