लखनऊ: शहर में पुलिस की ओर से सवेरा ऐप के जरिए बुजुर्गों को सुरक्षा और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मुहिम चलाई जा रही है. जिसके अंतर्गत इस ऐप से जोड़ने के लिए 2100 बुजुर्गों को चिन्हित किया गया है.
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने सभी डीसीपी को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र के ऐसे बुजुर्गों को चिन्हित करें जो एकाकी जीवन जी रहे हैं. इन बुजुर्गों का डाटा एकत्रित कर ऐप पर फिट किया जाएगा. जिससे कि पुलिस इन पर अपनी नजर बनाए रखे और आवश्यकता पड़ने पर मदद करने के लिए तैयार रहे.