उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में चाकू से हमले में घायल बुजुर्ग चौकीदार की मौत, आरोपी की तलाश जारी - जमीन विवाद में चाकू से हमले

राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में जमीन विवाद में चाकू से हमले में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 7:14 AM IST

लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बैरीसालपुर गांव में जमीन की रंजिश में चाकू से हमले में गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग चौकीदार की गुरूवार को इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गयी. सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है.


पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज के बैरीसालपुर गांव निवासी बुजुर्ग जयराम (68 वर्ष) निगोहां में चौकीदारी का काम करते थे. आरोप है कि बीते सोमवार की देर रात जमीन की रंजिश को लेकर पड़ोसी युवक सूरज ने चाकू हमला कर दिया था. जिसके बाद बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया था. ग्रामीणो ने बुजुर्ग चौकीदार को खून से लथपथ हालत में खड़ंजे पर पड़ा देखा तो परिजनो को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचा बेटा सन्तलाल पिता को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गया, जहां इमरजेंसी में मौजूद डाॅक्टर ने बुजुर्ग चौकीदार की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था, जिसके बाद परिजन बुजुर्ग जयराम को मोहनलालगंज के बिन्दौवा में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे थे. गुरूवार की दोपहर में निजी अस्पताल में हालत बिगड़ने पर डाॅक्टर ने चौकीदार जयराम को सीएचसी रेफर कर दिया था, जहां डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया.



इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया कि 'मृतक चौकीदार के बेटे सन्तलाल की तहरीर पर आरोपी सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है. घायल चौकीदार की इलाज के दौरान मौत के बाद पूर्व में दर्ज मुकदमें में हत्या की धारा की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है.'

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव से पूछा 'साल में कितने दिन बैठे कार्यालय में '

ABOUT THE AUTHOR

...view details