नई दिल्ली: कजाकिस्तान से शनिवार की रात विशेष विमान से आए 72 साल के बुजुर्ग स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना एयरपोर्ट से फरार हो गए. पुलिस ने इस करतूत की भनक लगते ही बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी और रविवार को उन्हें गाजियाबाद के इंदिरापुरम से ढूंढ़ निकाला. इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तुरंत उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया है.
स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी किए बगैर फरार हुआ बुजुर्ग यात्री. 'स्क्रीनिंग हॉल से हुए थे गायब'
IGI डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि एसडीएम यमुना विहार कार्यालय के कर्मचारियों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी. जानकारी के मुताबिक कजाकिस्तान से 27 जून की रात विशेष विमान IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर उतरा था. इस विमान से उतरे हरजीत सिंह अचानक स्क्रीनिंग हॉल के प्रवेश द्वार से गायब हो गए. दरअसल नियम के मुताबिक विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन होना अनिवार्य है.
पता और फोन नंबर गलत दिया था
क्वारंटाइन किए जाने के डर से जानबूझ कर बुजुर्ग एयरपोर्ट से चुपके से निकल गए थे. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने उनके दिए पते पर ढूंढ़ा और मोबाइल फोन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जांच में पता चला कि उन्होंने दिलशाद गार्डन का पता और फोन नंबर गलत दिया था.
जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से उस कार का नंबर मिल गया जिससे वे गए थे. बाद में कार के रजिस्ट्रेशन और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से पता चला कि यात्री गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले हैं. उनका पता चलने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन पर कर दिया गया.