उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादनगर: मंडी लगाने की जगह को लेकर की गई बुजुर्ग की हत्या

मुरादनगर में मंडी लगाने वाले एक व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दरअसल, मंडी लगाने के विवाद में कुछ युवकों ने बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

मंडी लगाने को लेकर विवाद में हत्या.
मंडी लगाने को लेकर विवाद में हत्या.

By

Published : Jun 13, 2020, 12:44 PM IST

गाजियाबाद: मुरादनगर में फल-सब्जी की दुकान लगाने की जगह को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में कुछ युवकों ने मंडी लगाने वाले एक बुजुर्ग व्यापारी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी.

जानकारी देता मृतक का बेटा.

मुरादनगर कस्बे के हकीमपुरा चुंगी नंबर तीन पर रहने वाले शकील अहमद पाइप लाइन मार्ग पर फल-सब्जी की दुकान लगाते थे. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे मंडी लगाने वाले कुछ युवकों से मंडी लगाने की जगह को लेकर शकील का विवाद हो गया, जिसमें 5 से 6 लोगों ने लाठी-डंडे से शकील की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

मंडी लगाने के विवाद में हत्या
मृतक शकील अहमद के बड़े बेटे दिलशाद ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके पिता शकील अहमद पाइप लाइन मार्ग पर लगने वाली मंडी में अकेले थे. मंडी में दुकान लगाने की जगह को लेकर उनका पास ही में दुकान लगाने वाले दूसरे लोगों से विवाद हो गया, जिसमें उन युवकों ने उनके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

पहले से चली आ रही है रंजिश
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि मंडी लगाने को लेकर शकील का पहले भी आरोपियों से विवाद हो चुका है. फिलहाल इस मामले पर मुरादनगर पुलिस ने तीन-चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details