लखनऊ:स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता रविवार को कैसरबाग इलाके के मछली मण्डी बाल्दा इलाके में अवैध कब्जे हटाने पहुंचा था. जहां बुलडोजर की सहायता से अस्थायी निर्माण को हटाया जा रहा था. लोगों का कहना है कि इस कार्रवाई के दौरान मोहम्मद सईद नाम के शख्स की मछली की दुकान के उपर से गुजर रहे बिजली के तार टूटकर दुकान पर गिर गए.
लखनऊ: अतिक्रमण अभियान के दौरान करंट लगने से बुजुर्ग घायल - elderly injured
राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में रविवार को अतिक्रमण अभियान चलाने गये नगर निगम दस्ते की लापरवाही से एक वृद्ध की जान जाते-जाते बची. नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते के लोडर से टूटे बिजली के तारों की चपेट में आने से वृद्ध को करंट लग गया, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तार को हटाने के लिए जैसे ही दुकानदार का नौकर दुकान की छत पर चढ़ा करंट लगने से तड़पने लगा, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तार की पकड़ से अलग किया. आनन-फानन में लोगों ने उसको सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां उसकी हालात चिन्ताजनक बनी हुई है. लोगों का आरोप है कि इस घटना के बाद नगर निगम का दस्ता अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई को बीच में ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
इस पूरे मामले को लेकर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम का दस्ता कार्रवाई के पश्चात वापस लौट आया था. इस दौरान किसी को भी करंट लगने की सूचना नहीं थी. कार्रवाई के पश्चात अवैध कब्जेदार अपने सामान को हटाने का काम कर रहे थे. उस उक्त व्यक्ति को करंट लगा है. नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है. वहीं पूरे मामले को लेकर सपा पार्षद दल के नेता सैय्यद यावर हुसैन रेशू ने इस कार्रवाई पर विरोध जताया है.