उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में एक ही दिन में हुए 3 सड़क हादसे, बुजुर्ग की मौत 4 घायल - पारा थाना लखनऊ

लखनऊ के पारा थाने में रविवार देर शाम को हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि अन्य दो जगहों पर चार लोग घायल हो गए .

Etv Bharat
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

By

Published : Oct 2, 2022, 11:03 PM IST

लखनऊ:कमिश्नरेट के पारा थाने के पास रविवार देर शाम किसी अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया. वही दूसरी ओर हरदोई बाईपास पर दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में चार युवक घायल हो गए.

लखनऊ के पारा थाना अंतर्गत तेज अज्ञात वाहन ने अटरिया बलवन्तपुर निवासी शिवपाल (80) को टक्कर मार दी. परिजनों का कहना है कि शिवपाल घर जाने के लिए पारा थाने के पास खड़े थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन के तलाश में जुटी हुई है.

अन्य सड़क हादसों में चार गंभीर घायल

इसके अलावा पारा थाने अंतर्गत ही विक्रम नगर ओवर ब्रिज पर बाइक सवार दो युवक आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में टकरा गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, तीसरे हादसे में भी दो युवक घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है .जहां सभी का ईलाज चल रहा है.

एसीपी काकोरी अनिद्ध विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वही दूसरे सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए है, जिनका इलाज चल रहा है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें:लखनऊ वाराणसी हाईवे पर ट्रक की टक्कर से आग का गोला बनी बाइक, चालक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details