लखनऊ : राजधानी के निगोहां निवासी दंपती ने लोकभवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया है, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दंपती को आग लगाने से पहले ही रोक लिया. बुजुर्ग दंपती का आरोप है कि 'स्थानीय प्रधान और तहसील के अफसर उसे वर्षों से परेशान कर रहे हैं, यही नहीं फर्जी मुकदमा लिखवाकर उस पर जबरन सुलह करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. फिलहाल, पुलिस बुजुर्ग दंपती को हजरतगंज थाने ले गई है.'
बुजुर्ग दंपती ने की लोकभवन के सामने आत्मदाह करने की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान - बुजुर्ग दंपत्ति के आत्मदाह के प्रयास का मामला
राजधानी में गुरुवार को बुजुर्ग दंपती के आत्मदाह के प्रयास का मामला सामने आया है. दंपत्ति ने प्रधान व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
निगोहां थानांतर्गत भगवानपुर के रहने वाले मनोहर लाल गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ लोकभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंचे थे. बुजुर्ग दंपती ने जैसे ही खुद पर पेट्रोल डाला, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आग लगाने से रोक लिया. मनोहर लाल का आरोप है कि भगवान पुर की प्रधान उनकी जमीनों पर कब्जा कर रही हैं और जब इसकी शिकायत उन्होंने तहसील व थाने में की तो उन पर मुकदमे लाद दिए गए.' पीड़ित बुजुर्ग दंपती के मुताबिक 'प्रधान द्वारा उनकी पिटाई भी की गई थी, जिसका निगोहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. अब प्रधान पति और उसके लोग दवाब डलवाकर सुलह करने का दबाव डाल रहे हैं.'
हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 'बुजुर्ग दंपती को आत्मदाह करने से रोक लिया गया. जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाकर चेकअप कराया गया है. फिलहाल उन्हें हजरतगंज थाने ले आया गया है और उनकी काउंसिलिंग की जा रही है.'
यह भी पढ़ें : प्रेमजाल में फंसाकर महिला से किया रेप, शादी की बात पर अश्लील वीडियो कर दिया वायरल