उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोक भवन के सामने बुजुर्ग को पुलिस ने जबरन गाड़ी में बैठाया, वीडियो वायरल - लखनऊ की खबरें

राजधानी में लोक भवन में सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) से मिलने की जिद लेकर पहुंचे बुजुर्ग व्यक्ति को सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग ने जीप में बैठा कर थाने लेकर चले गए.

etv bharat
लोक भवन के सामने बुजुर्ग को जबरन पुलिस गाड़ी में बैठाने का वीडियो वायरल

By

Published : Oct 7, 2022, 11:12 PM IST

लखनऊ: राजधानी में लोक भवन में सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) से मिलने की जिद लेकर पहुंचे बुजुर्ग व्यक्ति को सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग ने जीप में बैठा कर थाने लेकर चले गए. जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग कानपुर देहात का रहने वाला है. वह खुद के ऊपर दर्ज कथित फर्जी मुकदमों से परेशान होकर सीएम योगी से मिल कर शिकायत करना चाहता था.

सोशल मीडिया में बुजुर्ग व्यक्ति को जबरन पुलिस जीप में बैठाते हुये वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग का नाम सतीश चन्द्र बताया जा रहा है. वह कानपुर देहात के मंगलपुर का रहने वाला है बताया जा रहा है बुजुर्ग सतीश चंद्र का आरोप है कि उनके पारिवारिक सदस्यों से उनका विवाद चल रहा है. जिस कारण उनके खिलाफ कई झूठे मुकदमे दर्ज करा दिये गये हैं. यही नहीं पुलिस पर उन्होंने प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है.

लोक भवन के सामने बुजुर्ग को जबरन पुलिस गाड़ी में बैठाने का वीडियो वायरल

बुजुर्ग के मुताबिक, उसने पुलिस अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से मदद मांगी. लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो सकी. इसी के चलते वह सीएम योगी से मिल कर अपनी शिकायत देने लोक भवन पहुंचे थे. इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक, उक्त बुजुर्ग को समझा कर वापस उनके घर भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-लापता डॉगी को खोजने लंदन से मेरठ पहुंची युवती, पता बताने वाले को 15 हजार इनाम

यह भी पढ़ें-कानपुर में डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details