लखनऊ: राजधानी में लोक भवन में सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) से मिलने की जिद लेकर पहुंचे बुजुर्ग व्यक्ति को सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग ने जीप में बैठा कर थाने लेकर चले गए. जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग कानपुर देहात का रहने वाला है. वह खुद के ऊपर दर्ज कथित फर्जी मुकदमों से परेशान होकर सीएम योगी से मिल कर शिकायत करना चाहता था.
सोशल मीडिया में बुजुर्ग व्यक्ति को जबरन पुलिस जीप में बैठाते हुये वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग का नाम सतीश चन्द्र बताया जा रहा है. वह कानपुर देहात के मंगलपुर का रहने वाला है बताया जा रहा है बुजुर्ग सतीश चंद्र का आरोप है कि उनके पारिवारिक सदस्यों से उनका विवाद चल रहा है. जिस कारण उनके खिलाफ कई झूठे मुकदमे दर्ज करा दिये गये हैं. यही नहीं पुलिस पर उन्होंने प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है.