उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अली जाफिर के आलराउंड प्रदर्शन से इकाना टाइटंस प्री क्वार्टर फाइनल में - SRK Sports Club

16वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग डी डिवीजन के नाकआउट मुकाबले में इकाना टाइटंस की टीम ने एसआरके स्पोर्ट्स क्लब को 4 विकेट से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

मैन ऑफ द मैच अली जाफिर मोहसिन
मैन ऑफ द मैच अली जाफिर मोहसिन

By

Published : Jan 12, 2021, 10:19 AM IST

लखनऊ: कप्तान अली जाफिर मोहसिन (4 विकेट, 34 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इकाना टाइटंस ने 16वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग डी डिवीजन के नाकआउट मुकाबले में एसआरके स्पोर्ट्स क्लब को 4 विकेट से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

आर्यवर्त क्रिकेट मैदान पर एसआरके स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन निर्धारित 35 ओवर के मैच में टीम 20.5 ओवर में 77 रन ही बना सकी. टीम का अली जाफिर मोहसिन की घातक तेज गेंदबाजी के आगे बुरा हाल रहा और एसआरके के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. कप्तान मोहित यादव ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाये, जबकि अन्य बल्लेबाजों और भी ज्यादा निराश किया.

एसआरके स्पोर्ट्स क्लब को 4 विकेट से दी मात

इकाना टाइटंस से अली जाफिर मोहसिन ने कप्तान सहित शीर्ष चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसमें अंकुर अवस्थी (00), आर्यन राज (00), रणविजय सिंह (5) के विकेट रहे. उन्होंने 7 ओवर में एक मेडन पर 13 रन देकर चार विकेट चटकाये.

एसआरके के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके

अरविंद कनौजिया और तौसीफ ने तीन-तीन विकेट चटकाये. तौसीफ ने एसआरके का सातवां, आठवां व नौवां विकेट झटकते हुए हैट-ट्रिक भी पूरी की. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इकाना टाइटंस ने 21.5 ओवर में 6 विकेट पर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया. हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही और उसके दो विकेट दस रन पर गिर गए.

अली जाफिर मोहसिन ने 4 विकेट लिए, 34 रन भी बनाए

इसके बाद अली जाफिर मोहसिन ने बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 38 गेंदों पर 3 चौकों व 2 छक्के से 34 रन की अहम पारी खेलते हुए टीम की जीत पक्की कर दी. उनके अलावा सतीश यादव ने 13 और अभिषेक ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया.


एसआरके स्पोर्ट्स क्लब से अखिलेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाये, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस मैच के मैन ऑफ द मैच अली जाफिर मोहसिन रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details