उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम - ek bharat shresth bharat program

लखनऊ में एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रमों की शृंखला में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्वातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश की सांस्कृतिक सामाजिक धरोहरों से एक दूसरे को परिचित कराया गया.

lucknow
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम

By

Published : Feb 21, 2021, 6:06 AM IST

लखनऊः एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रमों की शृंखला में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्वातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश की सांस्कृतिक सामाजिक धरोहरों से एक दूसरे को परिचित कराया गया. इस मौके पर राजत्व दिवस (स्टेट हुड डे) के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

छात्रों को पुरस्कार

लक्ष्य निर्धारित करने से मिलेगी सफलता
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज यूनिवर्स 2019 नीमा पंत मौजूद रहीं. अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जो करना है, उसे ठान लो और अपना रोल मॉडल खुद बनो. कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में जानी मानी समाज सेवी बिंदु बोरा ने भी इस प्रकार के आयोजनों को देश की विविधता समझने के लिये जरूरी बताया. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनेता नरेन्द्र आनन्द ने छात्राओं को खूब लुभाया. उन्होंने कहा कि छात्राओं में अनंत सम्भावनाएं हैं. उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिये. सफलता जरूर मिलेगी.

इन राज्यों को मिला पुरस्कार
इस अवसर पर विभिन्न प्रदेश के परिधानों को पहने छात्राओं ने प्रान्तीय परिधान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमें पंजाब, राजस्थान को प्रथम, महाराष्ट्र को द्वितीय और केरल को तीसरा स्थान मिला. जबकि अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और कर्नाटक को सान्त्वना पुरस्कार मिला. इसके अलावा आर्ट और क्राफ्ट प्रतियोगिता में अरुणाचल को पहला, उत्तराखंड को दूसरा, त्रिपुरा को तीसरा, जबकि पश्चिम बंगाल, गुजरात और गोवा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ. प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का अभिनव परिकल्पना एक भारत, श्रेष्ठ भारत हमारी विरासत को समझने का अनूठा प्रयोग है. जिसमें महाविद्यालय अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है. उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रमों का प्रभावी और सफल संचालन नोडल अधिकारी डॉ पूनम वर्मा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details