लखनऊ:राजधानी में डेंगू लगातार मौत बांट रहा है. शुक्रवार देर रात निजी अस्पताल में भर्ती युवक की डेंगू से मौत हो गई. शहर में डेंगू से यह आठवीं मौत है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग (health Department) में खलबली मच गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief Medical Officer) (सीएमओ) का कहना है कि मरीज के मौत की डेथ ऑडिट कराई जाएगी. मामला मोहनलालगंज क्षेत्र का है.
राजधानी के मोहनलालगंज के रहने वाले 30 वर्षीय फहीम कुरैशी (Faheem Qureshi (30 )) को बीते डेढ़ हफ्ते से तेज बुखार (high fever) आ रहा था. उनके परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में उसे भर्ती कराया था. बीती 16 नवंबर को हालत खराब होने पर परिजनों ने गोमतीनगर स्थित नोवा हॉस्पिटल (Nova Hospital located in Gomtinagar) में भर्ती कराया. फहीम कुरैशी की प्लेटलेट्स करीब 28 हजार बची थी.