लखनऊः यूपी में धार्मिक स्थलों में लगे अवैध रूप से लाउडस्पीकरों को यूपी पुलिस हटा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने निर्देश दिये थे कि सूबे में अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर को हटाया जाये. इसके साथ ही जिसकी आवाज अधिक हो, उन्हें कम किया जाये. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (Additional Director General of Police Law and Order Prashant Kumar) ने बताया है कि राज्य में अबतक 40 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज को कम किया गया है. इसके साथ ही राज्य में 18 हजार धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को हटाया गया है. उन्होंने कहा कि खास बात ये है कि राज्य के लोग इस मुहिम में साथ दे रहे हैं और खुद ही उसे हटा रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने बीती रात मंडल से लेकर तहसील स्तर तक के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर को लेकर अपनी नीति भी स्पष्ट की थी. योगी ने कहा था कि अब नये स्थानों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके साथ ही लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए लोगों से अपील की जाये. उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाये कि लाउडस्पीकर की आवाज संबंधित परिसर के दायरे में रहे और किसी को इससे दिक्कत न हो.