उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में लाउड आवाज हुई डाउन, अब तक हटाये गये 18 हजार लाउडस्पीकर

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों में लगे अवैध रूप से लाउडस्पीकरों को यूपी पुलिस हटा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये थे कि सूबे में अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर को हटाया जाए और जिनकी आवाज अधिक हो उसे कम किया जाये.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 28, 2022, 5:31 PM IST

लखनऊः यूपी में धार्मिक स्थलों में लगे अवैध रूप से लाउडस्पीकरों को यूपी पुलिस हटा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने निर्देश दिये थे कि सूबे में अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर को हटाया जाये. इसके साथ ही जिसकी आवाज अधिक हो, उन्हें कम किया जाये. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (Additional Director General of Police Law and Order Prashant Kumar) ने बताया है कि राज्य में अबतक 40 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज को कम किया गया है. इसके साथ ही राज्य में 18 हजार धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को हटाया गया है. उन्होंने कहा कि खास बात ये है कि राज्य के लोग इस मुहिम में साथ दे रहे हैं और खुद ही उसे हटा रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने बीती रात मंडल से लेकर तहसील स्तर तक के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर को लेकर अपनी नीति भी स्पष्ट की थी. योगी ने कहा था कि अब नये स्थानों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके साथ ही लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए लोगों से अपील की जाये. उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाये कि लाउडस्पीकर की आवाज संबंधित परिसर के दायरे में रहे और किसी को इससे दिक्कत न हो.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में मुठभेड़, 10 हज़ार का इनामी बदमाश घायल, एक सिपाही भी घायल.

बता दें कि मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि किस क्षेत्र में लाउडस्पीकर की आवाज कितनी हो सकती है. इसके मानक ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 में निर्धारित हैं. इसके तहत इंडस्ट्रियल एरिया में दिन में 75 डीबी और रात में 70 डीबी, कामर्शियल एरिया में दिन में 65 डीबी और रात में 55 डीबी रेजीडेंशियल एरिया में दिन में 55 डीबी और रात में 45 डीबी और साइलेंस जोन में दिन में 50 डीबी और रात में 40 डीबी वैल्यूम के साथ ही लाउडस्पीकर बजाये जा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details