लखनऊ:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल में सजा काट रहे आठ कैदियों को आजाद कर दिया गया है,कैदियों लिए खुशी का दिन है वो कहते है कि जुर्माना जमा नहीं करवा पाए थे जिसकी वजह से इन्हें जेल में बंद कर दिया गया था.
- राजधानी के आदर्श कारागार में सजा काट रहे आठ कैदियों को स्वतंत्रता दिवस पर आजाद कर दिया गया है.
- स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के मौके पर जो किसी कारण अपना जुर्माना जमा नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें जेल में सजा काटनी पड़ रही थी.
- आदेश था कि ऐसे कैदी जो किसी कारणवश जुर्माना जमा नहीं कर पा रहे हैं, जुर्माना स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा जमा करवाकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजाद कर दिया जाए.