लखनऊ:रोडवेज अफसरों के मुताबिक वातानुकूलित बसों में बुकिंग की जा रही है. इनमें वॉल्वो, स्कैनिया, जनरथ और शताब्दी बसें शामिल हैं. इनका संचालन अभी तक सिर्फ प्रदेश के अंदर ही हो रहा है. जल्द ही इन बसों का ऑपरेशन अन्य प्रदेशों के लिए शुरू हो जाएगा. परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोग अपने घर पहुंच गए, लेकिन अब काम पर वापस पहुंचने के लिए यह लोग रोडवेज बसों का सहारा ले रहे हैं. जल्द ही बसों में यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराने के लिए आठ तरह के विकल्प मिलेंगे.
यात्रियों को परिवहन निगम की वेबसाइट के साथ अन्य विकल्प मिलेंगे
सैनिटाइज बसों की व्यवस्था मिलने के चलते इन बसों में तेजी से सीटें बुक हो रही हैं. 1 जून को लखनऊ से अकेले 67 ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की गई, लेकिन चार निरस्त करा दिए गए. ऐसे में यह आंकड़ा 63 टिकटों का रहा.