गुना: कोरोना वायरस के चलते लगातार मजदूरों का पलायन जारी है लेकिन इस बीच कई मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है, जहां कई मजदूरों सड़क दुर्घटना में घायल हो गाए.
गुना में सड़क हादसे का शिकार हुए उन्नाव आ रहे मजदूर, 8 की मौत 55 गंभीर
07:55 May 14
मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक सड़क हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 55 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से उन्नाव जा रहे थे.
दरअसल, गुरुवार सुबह अल सुबह 3 बजे 2 बजे एक कंटेनर और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में मौके पर 8 मजदूरों की मौत हो गई तो वहीं 55 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सभी मजदूर 3-3 हजार रुपये किराया देकर कंटेनर से महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जा रहे थे. हादसे के बाद से कंटेनर का ड्र्राइवर मौके से फरार है.
जब ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो यूपी ढाबा के संचालक राहुल सिंह ने बताया की बस गलत साइड से आकर कंटेनर में टकरा गई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और 8 से 10 एंबुलेंस में 54 मरीजों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. गुना कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इसके बाद उन्हें यूपी भेजा जाएगा.
वहीं जिला परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि कोविड-19 के चलते मजदूरों को जो भी साधन मिल रहा है, उससे वह अपने घरों की ओर वापसी कर रहे हैं. ट्रक में मजदूरों का जाना गलत है. यह मालवाहक वाहन है न कि यात्री वाहन. यह दुखद घटना हुई है.