उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 11 IAS अफसरों का तबादला, निकाय चुनाव से पहले बड़ा बदलाव - यूपी में आठ IAS अफसरों का तबादला

निकाय चुनाव से पहले यूपी में तबादले का दौर शुरू हो गया है. रविवार देर रात योगी सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले (Eight IAS officers transferred in UP) किए हैं. महेंद्र सिंह विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं.

etv bharat
यूपी में आठ IAS अफसरों का तबादला

By

Published : Nov 21, 2022, 6:50 AM IST

Updated : Nov 21, 2022, 6:12 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश शासन ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले (Eight IAS officers transferred in UP) करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से 8 आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है. जारी तबादला सूची के अनुसार महेंद्र सिंह विशेष सचिव राजस्व विभाग तथा अपर आयुक्त चकबंदी विभाग को विशेष सचिव गृह विभाग के पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह रेणु तिवारी विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को अपर आयुक्त ग्राम विकास विभाग तथा अपर आयुक्त मनरेगा के पद पर नई तैनाती दी गई है.

इसी तरह शेषनाथ प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो को विशेष सचिव चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग, अरुण प्रकाश विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग को विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम विभाग के पद पर तैनात करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

योगेश कुमार अपर आयुक्त मनरेगा तथा अपर आयुक्त ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर तैनात किया गया है. टीके शिबू प्रतीक्षारत को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व विभाग, सुनील कुमार वर्मा प्रतीक्षारत विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व अनुराग पटेल प्रतीक्षारत को विशेष सचिव राजस्व विभाग तथा अपर आयुक्त चकबंदी विभाग के पद पर तैनात किया गया है. यूपी में निकाय चुनाव से पहले बड़ा बदलाव किया गया है.

वहीं दिव्यांशु पटेल मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव को विशेष सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं अपर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश बनाया गया है. राहुल सिंह, अपर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, को विशेष सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, ऋषिराज, मुख्य विकास अधिकारी, बदायूं को मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- मथुरा में ऑनर किलिंग, पिता ने मर्डर करके सूटकेस में फेंकी थी बेटी लाश

Last Updated : Nov 21, 2022, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details