उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कैसरबाग डिपो के आठ संविदा कर्मी ड्राइवर बर्खास्त - कैसरबाग डिपो

राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर संविदा पर तैनात आठ ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. दरअसल इन ड्राइवरों पर डीजल चोरी का आरोप लगा था.

कैसरबाग डिपो के आठ संविदा कर्मी ड्राइवर बर्खास्त
कैसरबाग डिपो के आठ संविदा कर्मी ड्राइवर बर्खास्त

By

Published : Sep 24, 2020, 10:50 PM IST

लखनऊ: कोरोना के दौर में लूट के मामले में रोडवेज के ड्राइवर ज्यादा ही स्पीड से भाग निकले और उन्होंने डीजल चोरी का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. ड्राइवरों ने डीजल चोरी कर अपनी जेबें भरी. वहीं अब इस डीजल चोरी का खुलासा हो रहा है तो अधिकारियों के भी होश फाख्ता हो गए हैं. 200 से 250 किलोमीटर तक का डीजल ड्राइवरों ने चोरी करके बेच दिया, अब ऐसे ड्राइवरों को रोडवेज से बाहर किया जा रहा है. गुरुवार रात कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने ऐसे दोषी ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ चालकों को बर्खास्त कर दिया.

व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से कराई गई जांच में रोडवेज के चोर ड्राइवरों द्वारा डीजल चोरी के बड़े-बड़े खेल सामने आ रहे हैं. कैसरबाग बस डिपो में तैनात संविदा चालक विनोद यादव ने डीजल चोरी की सीमाएं ही लांघ डालीं. सिर्फ एक किमीटर के बस संचालन पर 221 लीटर डीजल चोरी कर डाला. कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने डीजल चोरी की जांच रिपोर्ट गुरुवार शाम को आने के बाद आठ संविदा चालकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. इनमें महेंद्र प्रताप सिंह, रामआधार, चांदबाबू, बदरुद्दीन, मो. शकील, विनोद यादव, भारत सिंह शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले बुधवार को चारबाग और कैसरबाग डिपो से मिलाकर कुल 34 संविदा चालकों को बर्खास्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details